रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ऐसा कपल है जो the one who got away फ्रेज के लिए बिल्कुल सही है। वैसे तो दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं लेकिन हम वो वक्त नहीं भूल सकते हैं जब दोनों साथ में थे। लेकिन जब दोनों साथ थे तो उनकी जोड़ी बहुत ही अच्छी लगती थी। अगर आप भी रणबीर और दीपिका के फैन हैं तो उनकी ये थ्रोबैक स्टोरी आपका दिल जीत लेगी।
2007 में रणबीर और दीपिका पहली बार एक दूसरे से मिले थे और उस वक्त दोनों अपनी डेब्यू फिल्म के लिए शूटिंग कर रहे थे। दोनों को उनके एक कॉमन फ्रेंड ने मिलाया था और दोनों के बीच में तभी से एक स्पार्कल था। भले ही दीपिका, रणबीर से अधिक प्यार करती थीं लेकिन पहले रणबीर से शुरुआत हुई थी। दीपिका से पहली बार मिलने के बाद रणबीर कपूर ने उन्हें डेट के लिए पूछा था और दीपिका ने हां बोला था। इसके बाद दोनों रोमांटिक लंच के लिए ग्रैंड हयात होटल में मिले थे और इसके बाद दोनों मूवी डेट और फिर लॉन्ग ड्राइव पर गए थे।

दीपिका के साथ अपनी पहली डेट के बारे में एक इंटरव्यू में बात करते हुए रणबीर ने कहा था, ”मुझे साफ तौर पर याद है कि उन्होंने व्हाइट गंजी और लिनेन पैंट्स पहने थे। उन्होंने अपने बालों को बन में बांध रखा था। वहीं दीपिका का अपने आउटफिट पर बिल्कुल अलग लुक था और वह रणबीर कपूर की पसंद के शूज से भी बहुत ज्यादा इंप्रेस नहीं थी”। उन्होंने कहा था, ”मुझे सही से याद नहीं है। उन्होंने लेयर्ड कपड़े पहने थे – टी शर्ट और उसके ऊपर हाफ स्लीव की शर्ट पहन रखी थी। लेकिन मैं उनके शूज कैसे भूल सकती हूं क्योंकि उन्होंने बहुत ही बुरे जूते पहने थे।”
ब्रेकअप के बाद रणबीर ने अपने रिश्ते पर कही थी ये बात

एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था कि वह दीपिका के साथ अपने पास्ट को कैसे देखते हैं और उन्होंने कहा था कि उनके लिए वो वक्त हमेशा स्पेशल रहेगा। उन्होंने कहा, ”मुझे ग्रोन अप इंसान के रूप में लगता है कि मैंने अपनी जिंदगी का डेढ साल उनके साथ बिताया और उन्होंने मुझे आगे बढ़ने में मदद की तै। मैं उस एक्सपीरियंस को हमेशा चेरिश करूंगा क्योंकि मैंने जिंदगी के बारे में कमिटमेंट के बारे में बहुत कुछ सीथा। बस मैं अभी तक उस इंसान से नहीं मिला हूं जो सही में मेरे साथ सेटल डाउन होना चाहता हो”।