रणबीर कपूर ने बेटी राहा के साथ अपनी बोन्ड की डिटेल की शेयर, कहा- ”मैं हूं इस चीज का एक्सपर्ट”
रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। ऐसे में वह फिलहाल श्रद्धा कपूर के साथ अपनी इस आने वाली फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच कोलकाता में तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने खुलकर बेटी राहा के बारे में बात की है। दरअसल, रणबीर कपूर फिलहाल नोवें आसमान पर हैं क्योंकि उन्होंने हाल ही में पत्नी आलिया भट्ट के साथ बेटी का स्वागत किया है। उन्होंने कई ईवेंट्स पर आलिया भट्ट के बारे में बात भी की है लेकिन इसी बीच उन्होंने बेटी राहा के साथ अपने क्यूट बोन्ड की डिटेल शेयर की है।
रणबीर कपूर ने अपनी बेटी राहा के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका घर से बाहर जाने का मन नहीं करता है। एक्टर ने कहा कि कोलकाता की फ्लाइट लेने से पहले भी उन्होंने 20 मिनट अपनी बेटी के साथ बिताए थे। उन्होंने कहा कि वह राहा के बर्पिंग स्पेशलिस्ट हैं और उन्हें ये नहीं पता था कि जब बच्चा छोटा होता है तो उनके लिए बर्पिंग इतना बड़ा पार्ट होता है। रणबीर कपूर अपनी बेटी को काफी याद करते हैं और उनकी तस्वीरें देखते रहते हैं।

रणबीर ने कहा, ”मैं जब भी घर होता हूं तो मैं हमेशा राहा के साथ रहता हूं और मैजिकल लगता है। पिछले दो हफ्तों में उन्होंने हंसना शुरू किया है और उनको हंसता हुआ देखकर मैं काफी खुश हो जाता हूं। यह प्यार की एक नई परिभाषा है। आप मुझसे पूछ रहे थे कि प्यार की भाषा क्या होती है लेकिन बच्चों की कोई भाषा नहीं होती है। यह ऐसा प्यार है जिसे परिभाषित नहीं किया जा सकता है।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर आखिरी बार अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में दिखाई दिए थे। इस फैंटेसी एडवेंचर से पहले वह शमशेरा में नजर आए थे और अब वह जल्द ही श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में दिखाई देंगे। इसके बाद वह रशमिका मंदाना के साथ एनिमल में नजर आएंगे। जानकारी के मुताबिक यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी। एक्टर ने कंफर्म किया है कि वह जल्द ही किशोर कुमार की बायोपिक में काम करेंगे और साथ ही वह सौरव गांगुली की बायोपिक में भी नजर आएंगे।

तू झूठी मैं मक्कार लव रंजन द्वारा बनाई गई एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी पहली बार साथ में बड़े पर्दे पर नजर आएगी और फिल्म में कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी भी हैं। तू झूठी मैं मक्कार फिल्म 8 मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है।