”रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” इस साल की सबसे वेटिड मूवी में से एक है। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में दिखाई देंगे और दोनों ही देशभर में जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। अपने बिजी शेड्यूल के बाद भी दोनों ही स्टार्स मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखाई दिए। स्क्रीनिंग के मौके पर कास्ट अपने दोस्तों और परिवार के साथ पहुंची थी क्योंकि करण जौहर इस फिल्म से 7 साल बाद डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं। आलिया भट्ट भी इस खास मौके पर पति रणबीर कपूर के साथ पहुंची थी और रणबीर ने फिल्म देखने के बाद इस पर रिएक्ट भी किया और अपना रिव्यू भी दिया है।
रणबीर कपूर ने आलिया की फिल्म का किया रिव्यू
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के मशहूर कपल में से एक हैं और ”रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” की स्क्रीनिंग के मौके पर दोनों साथ में ही पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ही ब्लैक में ट्विनिंग करते हुए दिखाई दिए और दोनों ने ”टीम रॉकी और रानी” स्वेटशर्ट्स पहनी हुई थी। आलिया ने अपनी स्वेटशर्ट को ग्रे बैगी जीन्स के साथ पेयर किया था और रणबीर कपूर ने ब्लैक पैंट्स के साथ इसे पेयर किया था।
स्क्रीनिंग के बाद कपल साथ में स्क्रीनिंग वेन्यू से बाहर आता हुआ स्पॉट हुआ था। इस दौरान पैपाराजी ने दोनों को स्पॉट किया और रणबीर से फिल्म का रिव्यू भी लिया। इस पर रणबीर ने कहा कि फिल्म ‘सुपरहिट’ है। इस दौरान मुंबई में काफी बारिश हो रही थी और इस वजह से रणबीर कपूर आलिया को कार तक सुरक्षित ले जाने के लिए प्रोटेक्ट करते हुए दिखाई दे रहे थे। रणबीर कपूर के इस जेस्चर ने कई फैंस का दिल जीता। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक ने लिखा, ”Uff रणबीर ने जिस तरह से अपनी पत्नी को पकड़ा हुआ है”। वहीं अन्य ने लिखा, ”ओके आरके जिस तरह से आलिया को लेकर प्रोटेक्टिव है वो देखकर अच्छा लगा”। अन्य ने लिखा, ”दोनों साथ में बहुत क्यूट लग रहे हैं।”
बाद में कपल डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर के बाद उनके फैशन शो की पार्टी का जश्न मनाते हुए भी दिखाई दिया था। बता दें कि मनीष मल्होत्रा के शो के लिए आलिया शोस्टोपर रही थीं।
”रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे ये स्टार्स
कई अन्य सेलेब्स हैं जिन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग अटेंड की थी। इसमें विक्की कौशल, केटरीना कैफ, नीतू कपूर, रीमा जैन, मलाइका अरोड़ा, गौरी खान, सारा अली खान, अनन्या पांडे, सीमा सजदेह, इब्राहिम अली खान, शबाना आजमी, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन आदि शामिल हैं। इससे पहले विक्की और कैटरीना ने भी फिल्म की तारीफ की थी। विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की तारीफ भी की। बता दें कि रॉमेंटिक कॉमेडी फिल्म ”रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” 28 जुलाई 2023 को रिलीज हो रही है।