रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी, मैं मक्कार’ रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म में एक्टर के नेचुरल एक्टिंग की काफी तरीफें हो रही हैं। हालांकि एक्टर के फैन्स के लिए ज्यादा खुशी ये रही है कि इस फिल्म को प्रमोट करते हुए एक्टर ने लोगों को अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में काफी मजेदार डीटेल्स भी शेयर किए हैं। रणबीर और आलिया भट्ट, दोनों ही इस समय अपनी लाइफ में बेटी राहा के चाइल्डहुड को एंजॉय कर रहे हैं और बतौर न्यू पेरेंट दोनों एक्टर्स की बातों से ये साफ जाहिर होता है कि वो अपनी लाइफ के इस फेज को कितना खूबसूरत मानते हैं।
हाल ही में रणबीर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो अपनी बेटी राहा कपूर, जो कि अभी सिर्फ 4 महीने की है, को स्नीकरहेड बनाना चाहते हैं। ये बताते हुए रणबीर ने ये भी बताया कि राहा के पास अभी ही 30 स्वीकर्स हैं जिनमें से ज्यादातर उन्हें अभी फिट नहीं हो रहे हैं। एक्टर ने कहा कि वो अभी कुछ महीनों तक और इंतजार करेंगे और तब ये स्नीकर्स राहा को फिट होने लगेंगे। रणबीर की इस बात से कई यंग, न्यू पेरेंट्स रिलेट करेंगे क्योंकि हर पेरेंट अपने पहले बच्चे को हर वो चीज बिना मांगे देता रहता है जो उन्हें खुद बहुत पसंद हो। यहां ये भी याद दिला दें कि रणबीर कपूर ने खुद पहले बताया है कि उन्हें स्नीकर्स पहनना बहुत पसंद है, उन्हें स्नीकर्स खरीदना भी पसंद है क्योंकि ये एकमात्र ऐसा फुटवियर है जो उन्हें कंफर्टेबल लगता है। उस वक्त रणबीर ने ये भी कहा था कि वो अपने बेटे या बेटी को स्नीकर लवर बनाएंगे।
गौरतलब है, रणबीर कपूर ने हाल ही में ये भी कहा था कि वो चाहते हैं कि राहा देखने में आलिया भट्ट जैसी हो, ताकि वो एक अच्छी इंसान जैसी दिखे। लेकिन रणबीर ने ये भी कहा था कि वो ये नहीं चाहते हैं कि राहा कि पर्सनैलिटी आलिया जैसी हो, क्योंकि एक ही घर में उनसे दो-दो आलिया भट्ट हैंडल नहीं होगी। रणबीर कपूर नहीं चाहते की राहा की पर्सनैलिटी आलिया भट्ट जैसी हो, इसका कारण है बहुत मजेदार
काम की बात करें तो श्रद्धा कपूर के साथ ‘तू झूठी, मैं मक्कार’ के रिलीज होने के बाद रणबीर रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म एनिमल में दिखेंगे।