रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने जब से अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया है तभी से वो फैन्स के हॉट फेवरेट कपल रहे हैं और दोनों को साथ में देखना लोगों को हमेशा अच्छा लगता रहा है। इस साल इन दोनों ने अपने रिलेशनशिप को और मजबूती देते हुए एक दूसरे से इंटीमेट सेरेमनी में शादी भी कर ली और इनकी शादी की तस्वीरें अब भी लोगों के दिलो-दिमाग में पूरी तरह से ताजा हैं।
हाल ही में रणबीर कपूर ने अपने मैरिड लाइफ और शादी के बाद आलिया से रिलेशनशिप पर बात करते हुए कहा, हमारे लाइफ में ऐसा कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है। हम पांच साल से साथ में हैं। क्योंकि हमारे कमिटमेंट्स थे, शादी के दूसरे ही दिन हम दोनों अपनी-अपनी फिल्म के शूट पर निकल गए। आलिया शूट के लिए गई और मैं भी शूट के लिए मनाली चला गया। जब लो लंदन से शूट करके वापस आएगी और मेरी फिल्म शमशेरा रिलीज हो जाएगी, उसके बाद हम दोनों एक सप्ताह के लिए छुट्टी लेंगे। हमारी शादी हो गई है, ऐसा हमें अभी तक एहसास नहीं हो पाया है।

वैसे रणबीर और आलिया की तरह ऐसे कई यंग कपल्स हैं जो इन्हीं की तरह अपनी लाइफ में वर्क और प्रोफेशनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश करते हैं और एक्टर की इस बात से वो जरूर रिलेट करेंगे।
वैसे आलिया भट्ट ने अपनी शादी के पहले एक इंटरव्यू में ये बात भी कहा था कि वो अपने माइंड में खुद को रणबीर से शादीशुदा मान चुकी हैं और शादी वो जब भी करें इससे ज्यादा बदलाव नहीं होगा।
आलिया और रणबीर ने साल के शुरुआत में शादी की थी और इनकी शादी में सिर्फ इनके करीबी परिवार वाले ही शामिल हुए थे। इस साल इन दोनों की फिल्म ब्रह्मास्त्र भी रिलीज होने वाली है और दर्शक इन दोनों को साथ में सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए काफी बेताब हैं।