आलिया के लिए रणबीर का ये जेस्चर हर लड़की अपने पार्टनर में चाहती है, एक्ट्रेस ने पति के पेशेंस का दिया प्रूफ
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे क्यूट और हैपनिंग कपल हैं। पांच साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 14 अप्रैल 2022 के दिन शादी की थी और अब एक क्यूट सी बेटी के मॉम डैड भी बन चुके हैं। आलिया भट्ट के लिए 2022 करियर के लिहाज से भी बहुत उम्दा रहा। इस साल आई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की सफलता के बाद अब एक्ट्रेस लगभग हर अवॉर्ड शो में फिल्म में अपनी एक्टिंग के लिए अवॉर्ड जीत रही हैं। 26 फरवरी को भी एक अवॉर्ड शो में आलिया को इस फिल्म के लिए एक और अवॉर्ड दिया गया है। अवॉर्ड लेकर जब न्यू मॉम घर लौटी तो रणबीर कपूर ने जो उनके लिए किया वो दिल जीत लेने वाला है।
आमतौर पर न्यू बेबी के पेरेंट्स अकसर नींद की कमी की शिकायत करते हैं और बेबी के आने के बाद एक दूसरे के लिए रात में कुछ खास करने जैसी बातें लगभग भूल ही जाते हैं। लेकिन आलिया ने अपनी इंस्टास्टोरी में जब अपनी अवॉर्ड के साथ तस्वीर शेयर की तो साथ में ये भी बताया कि कैसे रणबीर ने रात में 2 बजे उनकी ये तस्वीर क्लिक की है। आलिया ने अपने अवॉर्ड के साथ पोज करते हुए संजय लीला भंसाली और अपनी टीम को इस फिल्म के लिए थैंक्स कहा है और साथ में लिखा है, स्पेशल मेंशन अपने पति का करना चाहूंगी जिसने इतने पेशेंस से रात में दो बजे मेरी तस्वीर क्लिक की है।

काम की बात करें तो रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन में व्यस्त हैं। आलिया भट्ट भी कुछ वक्त तक मैटरनिटी लीव पर रहने के बाद अब काम पर वापस लौट गई हैं और शूट लोकेशन पर जाना शुरू कर रही हैं। एक्ट्रेस के पास करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है।