ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
alia ranbir

आलिया भट्ट ने बताया रणबीर कपूर उनसे लिपस्टिक पोछने बोलते हैं, कई फैन्स को नहीं पसंद आई ये बात

आलिया भट्ट रणबीर कपूर को लेकर अपनी फीलिंग्स बेझिझक लोगों के सामने रखती आई हैं, चाहे ये बात शादी के पहले की हो या फिर अब जब वो रणबीर से शादी कर चुकी हैं तब भी। और जब भी एक्ट्रेस रणबीर का नाम लेती हैं तो उनका ब्लश करना ये भी बताता है कि एक्ट्रेस रणबीर को कितना चाहती हैं। हालांकि रणबीर अक्सर ही अपनी बातों के लिए और खासतौर से जब वो आलिया के लिए कही गई हों या की गई हो, ट्रोल हो जाते हैं। कभी आलिया का आंचल पंडाल में पैर से हटाने के लिए तो कभी उनके वेट पर बोलने के लिए। अब एक्टर एक बार फिर आलिया के साथ अपने बिहेवियर को लेकर सवालों में हैं और किसी को उनका जेस्चर अच्छा लग रहा है तो कोई इसे कई तरह से देख रहे हैं।

हाल ही में आलिया ने वोग के लिए एक वीडियो शूट करते हुए बताया कि वो लिपस्टिक कैसे लगाना पसंद करती हैं। इस वीडियो में पहले तो एक्ट्रेस ने अपनी लिप्सटिक को हाथों में लेकर लिप्स पर लगाने की जगह अपने लिप्स को ही ट्विस्ट करके लिपस्टिक लगाया और ब्लश करते हुए बताया कि फिर वो फेडेड लुक के लिए अपनी लिपस्टिक पोछ देती हैं क्योंकि रणबीर हमेशा से उन्हें कहते हैं कि इन्हें पोंछ लो।

आलिया भट्ट के मुताबिक, जब वह लिपस्टिक का गाढ़ा कोट लगाती हैं तो उनके पति रणबीर को यह पसंद नहीं है। उन्होंने कहा, “क्योंकि एक बात है, मेरे पति… जब वह मेरे पति नहीं थे, लेकिन जब वह मेरे प्रेमी भी थे… वह कहते थे ‘उसे मिटा दो, उसे मिटा दो’ क्योंकि उन्हें मेरे होठों का प्राकृतिक रंग पसंद है,” उसने समझाया।

लोगों को नहीं पसंद आई ये बात

आलिया के इस वीडियो पर आए कमेंट्स में कई लोगों ने आलिया के साथ रणबीर के व्यबहार को सही नहीं बताया है। किसी ने लिखा है कि वो दीपिका और कैटरीना के लिए बहुत खुश हैं, तो किसी ने साफ लिखा है कि उन्हें यकीन नहीं होता कि एक टॉप एक्ट्रेस अपना लिपस्टिक इसलिए हटा रही है कि उसका बॉयफ्रेंड ये नहीं चाहता। किसी ने रणबीर को टॉक्सिक कहा है तो किसी ने उन्हें कंट्रोलिंग हस्बैंड भी कहा है।

ADVERTISEMENT

कई लोगों ने ये भी कहा है कि कैसे आलिया हमेशा रणबीर की बातें करती रहती हैं जो ये दिखाता है कि वो इनसेक्योर हैं। हालांकि कुछ लोगों ने इसे ऐसे भी देखा है कि रणबीर एक नॉर्मल पार्टनर हैं जो अपनी पार्टनर को सबसे नैचुरल तरीके से रहने देना पसंद करते हैं। एक यूजर ने ये भी लिखा कि आलिया रणबीर के प्यार में ऐसे ब्लाइंड हो रही हैं कि उन्हें नहीं पता चल रहा है कि वो मिसॉजिनि यानि महिलाओं को नफरत से देखने की प्रथा को सपोर्ट कर रही हैं।

17 Aug 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT