बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर 28 सितंबर को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर एक्टर ने फैंस को बेहद खास सरप्राइज दिया है। दरअसल, एक्टर की मोस्ट वेटिड फिल्म ‘एनिमल’ के टीजर को उनके जन्मदिन पर रिलीज किया गया है और इसमें रणबीर कपूर के स्टाइल और एक्टिंग को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।
‘एनिमल’ की कहानी पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित है और इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा और फिल्म के टीजर पर लोगों के रिएक्शन आना भी शुरू हो गए हैं।
यहां देखें एनिमल का टीजर –
एनिमल के टीजर पर लोगों का रिएक्शन
बता दें इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी और सोरभ शुक्ला अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
मैं तो 1 दिसंबर को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं लेकिन इस बारे में आपका क्या कहना है?