लगभग 4 साल बाद रणबीर कपूर एक बार फिर बड़े पर्दे पर शमशेरा के साथ वापस आ रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर कभी न देखे गए अवतार में दिखाई देंगे और फिल्म के ट्रेलर और अपने लुक से रणबीर कपूर ने फैंस का दिल भी जीत लिया है। इस हफ्ते एक्टर अपनी को-स्टार वाणी कपूर के साथ तापमान बढ़ा रहे हैं। दरअसल, दोनों ने फिल्म शमशेरा के प्रमोशन के लिए शानदार फोटोशूट कराया है।
फिल्म में दोनों बाली और सोना की भूमिका में दिखेंगे और सोशल मीडिया पर अपनी नई फोटोज से दोनों ही बज क्रिएट कर रहे हैं। बुधवार की सुबह यशराज फिल्म्स ने रणबीर और वाणी की नई तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में दोनों एक दूसरे के बहुत ही करीब दिखाई दे रहे हैं और बहुत ही अच्छे लग रहे हैं।
डुओ को अनाहिता श्रॉफ अदजानिया ने रेडी किया था। तस्वीर में वाणी ब्लैक रिप्ड शोर्ट्स और एथनिक फ्यूजन स्ट्रैपी टॉप विद स्टिलेटोज में दिख रही हैं। वहीं रणबीर कपूर व्हाइट वेस्ट पेयर्ड विद डीप ब्राउन पैंट्स और नाइकी जूतों के पेयर में दिख रहे हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, एक दूसरे को कंपनी देते हुए… बाली और सोना। सेलिब्रेट #Shamshera विद #YRF50 22 जुलाई से आपके करीबी थिएटर में।
गौरतलब है कि शमशेरा के बाद रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र फिल्म में दिखाई देंगे। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है और अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में पहली बार रणबीर और आलिया साथ में बिग स्क्रीन पर रोमांस करते हुए दिखाई देंगे और इस वजह से भी फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।