आदिपुरुष फिल्म अब 16 जून को दर्शकों के सामने आ रही है। इस फिल्म में रामायण की शानदार गाथा रुपहले पर्दे पर है। लेकिन अब इसके बाद दर्शकों को एक नई बॉलीवुड फिल्म में रामायण का अनुभव करने का एक और मौका मिलेगा।
आमिर खान की दंगल से लोकप्रिय हुए निर्देशक नितेश तिवारी अब ‘रामायण’ बना रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में उनकी स्टार कास्ट काफी दिलचस्प है।

राम-सीता के लिए रणबीर-आलिया को चुना
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट ‘रामायण’ में मां सीता की भूमिका निभाएंगी जबकि रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभाएंगे। वैसे इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन आलिया भट्ट हाल ही में नितेश तिवारी से मिलीं, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो के बाद ही नितेश ने आलिया को सीता के रोल के लिए साइन किया था।
रणबीर के ट्रांसफॉर्मेशन की शुरू होगी तैयारी
इससे पहले आलिया भट्ट ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR में सीता के रोल में देखी गई थीं। अब एक बार फिर उन्हें शानदार मौका मिलने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर अपना परफेक्ट लुक पाने के लिए अक्सर स्टूडियो जाते रहे हैं। और फिर रणबीर उसी हिसाब से अपनी फिजीक पर काम करेंगे।
‘रामायण’ और इसके कलाकारों को लेकर आ रही खबरों के मुताबिक रणबीर कपूर पिछले कुछ हफ्तों से डीएनईजी ऑफिस (विजुअल इफेक्ट्स एंड एनिमेशन स्टूडियो) में आते-जाते नजर आ रहे हैं। रणबीर यहां यह देखने आते रहते हैं कि ‘रामायण’ की प्लानिंग कहां तक पहुंची है। ‘रामायण’ की दुनिया कैसी होनी चाहिए, इसका पूर्व-विचार किया जा चुका है।

रावण के लिए यश का नाम आया सामने
इस फिल्म के स्टार कास्ट की आधिकारिक घोषणा इसी साल दिवाली में की जाएगी। इसी बीच रावण के रोल के लिए ‘केजीएफ’ स्टार यश का नाम सामने आ रहा है। कुछ महीने पहले खबर आई थी कि रावण के रोल के लिए यश के साथ नितेश तिवारी और मधु मंटेना की बातचीत चल रही है। यश फिल्म के लिए पूरी तरह तैयार हैं और कहा जा रहा है कि उन्होंने रावण की भूमिका में दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि यश ने अभी फिल्म साइन नहीं की है। लेकिन मधु मंटेना का मानना है कि यश जल्द ही ‘रामायण’ साइन करेंगे।

जानिए कब तक होगी रीलिज
जानकारी के मुताबिक, ‘रामायण’ को अल्लू अरविंद, मधु मंटेना और नमित मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन ‘दंगल’ फेम नितेश तिवारी के अलावा रवि उदयावर करेंगे। यह पैन इंडिया रामायण फिल्म 2025 में रिलीज होने की बात कही जा रही है। तो आदिपुरुष के बाद रामायण सिनेमा के अवसर पर दर्शक एक बार फिर रुपहले पर्दे पर इस भव्य – दिव्य गाथा का अनुभव करेंगे।
- पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने सलीम करीम से की शादी, देखें Viral Video
- जानिए कैसे, कब और कहां से आये थे गांधी जी के य 3 बंदर
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका