जब से करण जौहर ने बताया है कि कॉफी विद करण का नया सीजन आने वाला है, तब से ही बॉलीवुड लवर्स शो से जुड़ी नई अपडेट्स का सामने आने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अफवाहें आ रही हैं कि बॉलीवुड का सबसे मशहूर कपल शो के पहले एपिसोड में साथ में नजर आने वाला है और हमारे पास इससे जुड़ी सारी डिटेल्स हैं।
कौन है KWK का ये पहला गेस्ट?
करण जौहर जून 2023 के एंड में कॉफी काउच पर वापस आने वाले हैं और गेस्ट लिस्ट की बात करें तो हमें सोर्स से पता चला है कि फिल्ममेकर अपने शो की शुरुआत बैंग के साथ करना चाहते हैं और इस वजह से शो के पहले गेस्ट आलिया भट्ट और रणबीर कपूर होंगे। जी हां, दोनों ही करण जौहर के शो के पहले गेस्ट होंगे लेकिन हमारे पास और भी डिटेल्स हैं।

करण जौहर का मानना है कि दर्शक कपल की मैरिड लाइफ के बारे में जानने में काफी दिलचस्प होंगे। इतना ही नहीं आलिया और रणबीर कपूर के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, विक्की कौशल-कैटरीना कैफ भी करण जौहर की गेस्ट लिस्ट में इस सीजन हो सकते हैं। इसके अलावा समंथा रूथ प्रभु-वरुण धवन, कृति सेनन और प्रभास, खुशी कपूर, शनाया कपूर और अगस्त्य नंदा कुछ अन्य नाम हैं, जो कॉफी काउच पर इस बार नजर आ सकते हैं और इस वजह से यह स्टारी सीजन होने वाला है।
जब करण जौहर ने रणबीर कपूर के KWK 7 से मिस होने के बारे में की थी बात
कॉफी विद करण 7 में आलिया भट्ट शो की पहली गेस्ट थीं लेकिन रणबीर कपूर ने इस वजह से शो का हिस्सा बनने से मना कर दिया था कि कहीं वह कुछ कोंट्रोवर्शियल न बोल दें और इससे वह परेशानी में न आ जाएं। करण से जब इस बारे में एक बातचीत में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, ”वह मेरा बहुत ही अच्छा दोस्त है। उन्होंने कहा कि अगर मैंने कुछ बोल दिया तो कुछ गड़बड़ हो जाएगा और इस वजह से मैं नहीं आ रहा हूं। उसने मुझे टीज करते हुए कहा था कि आपको जितना पे मिल रहा है, अगर आप मुझे उतना पे देंगे तो मैं आ जाता हूं। इस पर मैंने कहा था कि मैं क्यों पे करूंगा? मैं कुछ पे नहीं करूंगा। मैं पहले ही आप जो फिल्में कर रहे हैं, उसके लिए आपको इनफ पे कर रहा हूं। और मैं उनके इस फैसले की इज्जत करता हूं क्योंकि वह क्लोज फ्रेंड्स हैं और उन्हें नहीं आना चाहिए। उन्हें तभी आना चाहिए अगर उन्हें सही में ऐसा लगता है।”