राणा दग्गुबाती ने हाल ही में एक ईवेंट में एक बड़ी बॉलीवुड हिरोइन को डिस कर के बहुत ही बड़ा पंगा ले लिया है। बाहुबली स्टार उस वक्त दलकेर सलमान को उनके वर्क एथिक और पेशेंस के लिए कॉम्प्लिमेंट कर रहे थे और तभी उन्होंने एक्ट्रेस के बारे में कुछ कह दिया।
मीडिया इंटरेक्शन के दौरान राणा ने कहा, ”वह बहुत ही अच्छे इंसान हैं। वह एक हिंदी फिल्म कर रहे हैं और प्रोड्यूसर मेरे दोस्त हैं। फिल्म की शूटिंग मेरे घर के पास हो रही है और मैं दल्केर से मिलने गया था। उस वक्त वह स्पॉट बॉय के साथ कॉर्नर में बैछा था और एक बड़ी हिंदी हिरोइन उनके साथ वो फिल्म कर रही थीं और वह फोन पर थीं। वह हिरोइन फोन पर अपने पति के साथ लंदन में शॉपिंग के बारे में बात कर रही थीं और उनके फॉक्स में न होने के कारण शोट्स पर असर हुआ था। मैं उस तरह से हिरोइन को टाइम वेस्ट करता देख काफी गुस्सा हो रहा था लेकिन दल्केर बिल्कुल शांत थे।”
यह वीडियो जल्द ही वायरल होने लगा और और कुछ ही वक्त में लोगों ने पहचान लिया कि राणा दग्गुबाती सोनम कपूर की बात कर रहे हैं, जिन्होंने दल्केर के साथ जोया फेक्टर में काम किया था। उनके फैंस सोनम को ट्रोल करने लगें और कहने लगें कि उन्होंने एक्टर का टाइम वेस्ट किया। यह अटैक इतना बढ़ गया कि बाद में राणा को खुद पब्लिक अपॉलोजी मांगनी पड़ी। उन्होंने एक्स पर एक लंबा मैसेज शेयर किया, जिसमें उन्होंने सोनम कपूर से माफी मांगी और दावा किया कि उन्होंने वो कमेंट ”लाइट-हार्टिड वे” में किए थे।
हालांकि, लगता है कि सोनम कपूर को राणा की इन बातों का काफी बुरा लगा है और वह उनकी माफी एक्सेप्ट करने के लिए तैयार नहीं है। एक्टर के ट्वीट के कुछ देर बाद ही सोनम ने इंस्टाग्राम पर एक कोट पोस्ट किया। इसमें लिखा है, ”छोटे दिमाग लोगों को डिस्कस करते हैं। एवरेज दिमाग ईवेंट को डिस्कस करते हैं। अच्छे दिमाग आइडिया डिस्कस करते हैं।” एक्ट्रेस ने इस ओर भी इशारा किया कि लोग उनके बारे में बनाई गई चीजों के बारे में बात कर रहे हैं।
वैसे राणा के ईवेंट पर किए गए दावे उनके ट्वीट से मेल नहीं खाते हैं। यह सही में प्रोबल्मेटिक है अगर वह दल्केर को अच्छा दिखाने के लिए चीजों को बढ़ा कर बोलते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि राणा को इससे सबक मिल गया होगा और वह भविष्य में अपने शब्दों का सावधानी से चुनाव करेंगे।