ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
रमशा सुल्हान: भारत की पहली हिजाबी इंफ्लूएंसर, जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ बनी कंटेंट क्रिएटर

रमशा सुल्हान: भारत की पहली हिजाबी इंफ्लूएंसर, जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ बनी कंटेंट क्रिएटर

एक वक्त था जब कुछ ही लोग सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के रूप में नजर आते थे लेकिन अब इंफ्लूएंसर मार्केट काफी बढ़ गया है और कई लोग अपनी स्किल्स की मदद से कॉन्टेंट क्रिएशन की दुनिया में आ ने लगे हैं। उन्ही में से एक रमशा सुल्तान भी हैं, जिन्होंने खुद को एक्सप्रेस करने के लिए अपनी इंफ्लूएंसिंग जर्नी की शुरुआत की थी। 

कैसे भारत को मिला इसका पहला हिजाबी इंफ्लूएंसर

हर जिंदगी से एक इंटरव्यू में बात करते हुए रमशा ने कहा, मैं इंजीनियरिंग कर रही थी लेकिन मैं बोर हो गई थी और खुद को एक्सप्रेस करना चाहती थी। इंजीनियरिंग में आपको बस पढ़ना है और एग्जाम देने है और आपको असली दुनिया के बारे में कुछ पता नहीं चलता है और इस वजह से मैंने अपना यूट्यूब चैनल शूर करने का सोचा ताकि मैं खुद को एक्सप्रेस कर सकूं। 

कौन हैं रमशा सुल्तान

रमशा हमेशा से ही एक्टिव और ब्राइट किड रही हैं और उनके पेरेंट्स का उन्हें बहुत प्यार मिला है। उन्होंने अपने बचपन के बारे में बात करते हुए कहा, ”मैं हमेशा से परफॉर्मर थी और एक ऐसी इंसान रही हूं जो स्कूल में हमेशा स्टेज पर रहा है।” रमशा ने बताया कि वह एक छोटे परिवार से हैं और वह केवल डिबेट, कविताएं आदि में हिस्सा ही नहीं लेती थीं बल्कि उन्होंने इसमें इंटर स्कूल, जोनल और नेशनल लेवल पर कई अवॉर्ड्स भी जीते हैं। इतना ही नहीं वह नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर भी रही हैं।

सोशल मीडिया इंफ्लूएंयर बनने की रमशा सुल्तान की जर्नी

रमशा सुल्तान ने यूट्यूब पर अपना चैनल शुरू किया था, जिस पर वह ब्यूटी और लाइफस्टाइल वीडियो शेयर करती हैं। इतना ही नहीं वह अपनी वीडियोज में टिप्स, हैक्स और घरेलू नुस्खें भी बताती हैं, जिनसे आप ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। इसके बाद उन्होंने रमजान के महीने में रमजान सीरीज शुरू की थी और इससे उनके चैनल को काफी ग्रोथ मिली थी। हर जिंदगी से इस बारे में बात करते हुए रमशा ने कहा, ”मुझे बाद में एहसास हुआ कि मेरी वीडियो से लोगों को अल्लाह के नजदीक आने में मदद मिल रही है और वो अपने आप बेहतर बना पा रहे हैं और इस वजह से मैंने मोटिवेशनल वीडियो बनाना शुरू किया ताकि मैं यूथ को उनकी प्रोब्लम से डील करने में मदद कर सकूं।”

ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर रमशा का रिएक्शन

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर होने के अपने फायदे और नुकसान हैं लेकिन इसका सबसे बड़ा नुकसान ट्रोलिंग है। न नजर आने वाले ट्रोलर स्क्रीन के पीछे से आपके बारे में गलत-गलत चीजें कमेंट करते हैं। उनका मानना होता है कि वो आपके बारे में कुछ भी बोल सकते हैं क्योंकि आपका पब्लिक अकाउंट है और इस वजह से वो अक्सर इंफ्लूएंटर्स और एक्टर्स को अपना निशाना बनाते हैं। 

रमशा का कहना है कि अगर आप सोशल मीडिया क्रिएटर हो तो आपको हेट को लेकर मोटी चमड़ी का बनना पड़ता है। उनका मानना है कि हर किसी को खुद को एक्सप्रेस करने का हक है लेकिन उन्होंने नेगेटिविटी पर फॉक्स करना बंद कर दिया। उनका कहना है कि वह एक ऐसी इंफ्लूएंसर है जिसे लोगों का भरपूर प्यार और सपोर्ट मिलता है और इस वजह से वह हमेशा आगे बढ़ती रहती हैं।

फाइनेंशियल इंडीपेंडेंसी पर रमशा

महिलाओं के हक के बारे में बात करते हुए रमशा ने कहा कि एक महिला का फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट होना जरूरी है। उनका कहना है कि वह दूसरों से सलाह जरूर लेती हैं लेकिन वह बाद में वही करती हैं जो उन्हें सही लगता है। इंफ्लूएंसर करा कहना है कि हर कोई गलती करता है क्योंकि वो इंसान है। उन्होंने इस पर हर जिंदगी से कहा, ”किसी को भी आपकी जिंदगी को कंट्रोल करने का हक नहीं है। अल्लाह ने आपको पूरा बनाया है, वुमनहुड को ग्रेस के साथ एंब्रेस करें और कभी किसी को भी खुद को नीचा नहीं दिखाने दें।”

अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया के जरिए रमशा मेंस्ट्रुएशन और मेंटल हेल्थ पर बात करती हैं और लोगों को अवेयर करने की कोशिश करती रहती हैं। उनका मानना है कि हमारी सोसाइटी को इन चीजों पर खुलकर बात करनी चाहिए और वह इस प्लैटफॉर्म की मदद से इन चीजों पर जानकारी शेयर करती हैं। हम रमशा को उनकी जर्नी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह इसी तरह आगे बढ़ती रहें। 

ADVERTISEMENT
12 Oct 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT