गणेश चतुर्थी भारत में अत्यधिक उत्साह के साथ मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है। यह भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक है और गणेश उत्सव आमतौर पर दस दिनों तक चलता है। भगवान गणेश की विशिष्ट रूप से तैयार की गई मूर्तियों को घरों और सार्वजनिक स्थानों पर लाकर, भक्त भगवान को प्रार्थना, मिठाई और फूल चढ़ाते हैं और सफलता और समृद्धि के लिए उनका आशीर्वाद मांगते हैं। इस खास मौके पर मनोरंजन जगत के कई सेलेब्स भी बड़े उत्साह के साथ, हर साल बेहद प्यार और समर्पण के साथ अपने घर पर गणपति बप्पा की मूर्तियाँ लाते हैं। इनमें से कुछ इन्हें खुद अपने हाथों से बनाना भी पसंद करते हैं। तस्वीरों में देखें इस साल सेलेब्स के घर हो रही गणेशोत्सव की झलक-
रामचरण और उपासना
साउथ स्टार्स रामचरण और उपासना कोनिडेला के घर इस साल गणपति पूजा बहुत खास है। ऐसा इसलिए कि दादा और सुपरस्टार चिरंजीवी के घर पर पहली बार नन्हीं पोती क्लिन कारा कोनिडेला गणेश उत्सव में शामिल हुई है। एक्टर ने तस्वीरें शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा है, सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ! इस साल नन्हीं ‘क्लिन कारा’ के साथ पहला त्योहार मना रही हूँ!!
राहुल वैद्य-दिशा परमार
सून टू बी पेरेन्ट्स राहुल वैद्य और दिशा परमार ने अपने घर बप्पा का स्वागत किया है। राहुल पहले बता चुके हैं कि इसी समय दिशा की डेलिवरी डेट भी है, फिर भी ये कपल बप्पा के स्वागत से खुद को रोक नहीं सका है।
पलक तिवारी
बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक भी बप्पा को लेकर घर जाते हुए नजर आई।
राकेश बापट ने हाथों से बनाया गणपति
राकेश बापट उन सेलेब्स में से एक हैं जो हर साल भगवान गणेश की प्रतिमा खुद बनाते हैं। इस साल भी एक्टर अपने हाथों से बनी बप्पा की मूर्ति की पूजा कर रहे हैं।
इशिता दत्ता
न्यू मॉम इशिता दत्ता ने भी घर पर ही छोटे से गणपति की मूर्ति बनाई है। एक्ट्रेस ने अपने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, भक्ति, प्यार, परिवार, दोस्त, मोदक, प्रार्थनाएं और ढोल की आवाज़… आख़िरकार साल का वह समय आ गया है।
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने दी अपनी तैयारियों की झलक
तेजस्वी प्रकाश ने अपने घर चल रही गणपति के स्वागत की तैयारियां दिखाते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में करण कुंद्रा बप्पा का आसन जहां सजेगा उस टेबल को सही से सजाने की कोशिश कर रहे हैं।
शिल्पा शेट्टी बप्पा को लाई घर
शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो पहले ही पति राज कुंद्रा के साथ बप्पा को घर लेकर आते हुए वायरल हो चुका है। अब एक्ट्रेस, जो कि अपनी फिल्म सुखी को प्रमोट कर रही हैं, उन्होंने अपने फैन्स को ये भी बताया है कि वो फैन्स को जल्दी ही अपने मन्नत का राजा का लाइव दर्शन करवाएंगी। बता दें मन्नत का राजा मुंबई के सबसे भव्य गणपति लालबाग चा राजा को बोला जाता है।
इन सेलेब्स के अलावा अर्पिता खान, जूही परमार समेत कई सेलेब्स अपने घर गणपति की पूजा करते हैं और इन सेलेब्स की ये तस्वीरें हमेशा पॉजिटिव वाइब्स से भरपूर होती हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स