ADVERTISEMENT
home / सेलिब्रिटी गॉसिप
Ram Charan Shares his baby Birth Video

साउथ सुपरस्टार राम चरण ने शेयर की अपने बेबी के पैदा होने से लेकर नामकरण संस्कार तक का पूरा VIDEO

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण और उपासना कामिनेनी ने हाल ही में माता-पिता बने हैं। राम चरण और उपासना ने 20 जून, 2023  को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। जिस पल से उनकी बेटी इस दुनिया में आईं, उन्हें असीम प्यार का आशीर्वाद मिला। सिर्फ परिवारवाले ही नहीं बल्कि फैंस ने भी इस पल को सेलिब्रेट किया।

राम चरण ने अपनी वाइफ उपासना के बर्थडे पर एक बेहद इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उनकी पूरी फैमिली नजर आ रही है। ये वीडियो उनके बेबी के जन्म से लेकर उसके नामकरण संस्कार तक के हर मूमेंट को दिखाता है। इस वीडियो के जरिए एक्टर और उनकी वाइफ ने दुनिया के साथ ये शेयर किया कि एक माता-पिता के रूप में उनकी अबतक जर्नी कितनी खास रही है।

उपासना के 34वें जन्मदिन के अवसर पर, राम चरण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो सबसे प्यारी उप्सी और एक महीने का जन्मदिन मुबारक हो सबसे प्यारी कारा। आप हमारा सबसे अच्छा गिफ्ट हैं 💝… इस वीडियो को देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

वीडियो में राम चरण और उपासना के खास पल देखे जा सकते हैं। इस वीडियो की शुरुआत उस दिन से होती है जब राम और उनकी फैमिली उपासना को डिलीवरी के लिए अस्पताल लेकर गए थे। इस दौरान सभी लोग बेबी के आने का बेसब्री से इंतजार करते दिखे।

ADVERTISEMENT

इसके अलावा राम चरण ने वीडियो में अपनी शादी और उपासना की गोदभराई के पलों को भी जोड़ा है। उपासना कहती हैं, “आठ महीने बहुत आसान थे।” फिर राम कहते हैं, ”उसके बाद असली खेल शुरू हुआ.” इसके बाद चिरंजीवी कहते हैं, ‘हम सभी छोटे सितारे को गोद में लेने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’ उपासना के माता-पिता भी वीडियो में दिखाई देते हैं और कहते हैं कि यह पिछले 11 वर्षों से उत्साह बढ़ा रहा है। राम का कहना है कि इसमें काफी तनाव भी था। “11 साल पूरे हो गए। वे क्या कर रहे हैं?” आगे उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हर चीज़ समय में अपनी जगह बना लेती है। और तब इस बच्चे को अपना समय मिल गया और ऐसा हुआ।” वैसे इस वीडियो में उपासना ने अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड की परेशानियों को भी शेयर किया है। 

जानिए क्या रखा बेटी का नाम

राम चरण ने बेटी के आने में हर वो रस्म को किया जो उनके परिवार और समाज में होती है। इस वीडियो में भी नामकरण की रस्म देखी जा सकती है। वैसे आपको बता दें कि कपल ने अपनी बेटी का नाम कलिन कारा कोनिडेला रखा है।

चिरंजीवी ने ट्विटर पर लिखा, ‘बेबी का नाम क्लिन कारा कोनिडेला है। इस नाम को ‘ललिता सहस्त्रनाम’ से लिया गया है। इसका मतलब शुद्ध करने वाली और परिवर्तनकारी एक एनर्जी से है, जो एक आध्यात्मिक जागृति लाती है। हम सभी को विश्वास है कि यह नन्ही परी जब बड़ी होगी, तो ये सारी खूबियां इसकी पर्सनैलिटी में शामिल होंगी।’

शादी के11 साल बाद आईं खुशियां

राम और उपासना ने इस साल जून के महीने में शादी के 11 साल पूरे किए। इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कपल इटली गये थे। इनकी लव स्टोरी एक ‘कॉलेज लव स्टोरी’ है। दोनों 14 जून 2012 को शादी के बंधन में बंधे। शादी के 11 साल बाद राम चरण और उपासना ने माता-पिता बनने का फैसला किया है और इस खुशी को अपने फैंस के साथ शेयर किया है।

ADVERTISEMENT

वैसे नन्ही कारा सबसे भाग्यशाली बच्ची है, जो उसे इतना खुशनसीब परिवार मिला है। लेकिन अब हम और सारे फैंस राम और उपासना से बस अब यही गुजारिश करते हैं कि छोटी राजकुमारी का फेस भी रिवील कर दें। क्योंकि अब इंतजार नहीं होता।

21 Jul 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT