साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण और उपासना कामिनेनी ने हाल ही में माता-पिता बने हैं। राम चरण और उपासना ने 20 जून, 2023 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। जिस पल से उनकी बेटी इस दुनिया में आईं, उन्हें असीम प्यार का आशीर्वाद मिला। सिर्फ परिवारवाले ही नहीं बल्कि फैंस ने भी इस पल को सेलिब्रेट किया।
राम चरण ने अपनी वाइफ उपासना के बर्थडे पर एक बेहद इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उनकी पूरी फैमिली नजर आ रही है। ये वीडियो उनके बेबी के जन्म से लेकर उसके नामकरण संस्कार तक के हर मूमेंट को दिखाता है। इस वीडियो के जरिए एक्टर और उनकी वाइफ ने दुनिया के साथ ये शेयर किया कि एक माता-पिता के रूप में उनकी अबतक जर्नी कितनी खास रही है।
उपासना के 34वें जन्मदिन के अवसर पर, राम चरण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो सबसे प्यारी उप्सी और एक महीने का जन्मदिन मुबारक हो सबसे प्यारी कारा। आप हमारा सबसे अच्छा गिफ्ट हैं 💝… इस वीडियो को देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
वीडियो में राम चरण और उपासना के खास पल देखे जा सकते हैं। इस वीडियो की शुरुआत उस दिन से होती है जब राम और उनकी फैमिली उपासना को डिलीवरी के लिए अस्पताल लेकर गए थे। इस दौरान सभी लोग बेबी के आने का बेसब्री से इंतजार करते दिखे।
इसके अलावा राम चरण ने वीडियो में अपनी शादी और उपासना की गोदभराई के पलों को भी जोड़ा है। उपासना कहती हैं, “आठ महीने बहुत आसान थे।” फिर राम कहते हैं, ”उसके बाद असली खेल शुरू हुआ.” इसके बाद चिरंजीवी कहते हैं, ‘हम सभी छोटे सितारे को गोद में लेने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’ उपासना के माता-पिता भी वीडियो में दिखाई देते हैं और कहते हैं कि यह पिछले 11 वर्षों से उत्साह बढ़ा रहा है। राम का कहना है कि इसमें काफी तनाव भी था। “11 साल पूरे हो गए। वे क्या कर रहे हैं?” आगे उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हर चीज़ समय में अपनी जगह बना लेती है। और तब इस बच्चे को अपना समय मिल गया और ऐसा हुआ।” वैसे इस वीडियो में उपासना ने अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड की परेशानियों को भी शेयर किया है।
जानिए क्या रखा बेटी का नाम
राम चरण ने बेटी के आने में हर वो रस्म को किया जो उनके परिवार और समाज में होती है। इस वीडियो में भी नामकरण की रस्म देखी जा सकती है। वैसे आपको बता दें कि कपल ने अपनी बेटी का नाम कलिन कारा कोनिडेला रखा है।
And the baby’s name is ‘Klin Kaara Konidela ‘..
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) June 30, 2023
Taken from the Lalitha Sahasranamam .. the name ‘Klin Kaara’ .. signifies a transformative purifying energy that brings about a spiritual awakening!
All of us are sure the little one, the Little Princess will imbibe these… pic.twitter.com/OKCf7Hw18z
चिरंजीवी ने ट्विटर पर लिखा, ‘बेबी का नाम क्लिन कारा कोनिडेला है। इस नाम को ‘ललिता सहस्त्रनाम’ से लिया गया है। इसका मतलब शुद्ध करने वाली और परिवर्तनकारी एक एनर्जी से है, जो एक आध्यात्मिक जागृति लाती है। हम सभी को विश्वास है कि यह नन्ही परी जब बड़ी होगी, तो ये सारी खूबियां इसकी पर्सनैलिटी में शामिल होंगी।’

शादी के11 साल बाद आईं खुशियां
राम और उपासना ने इस साल जून के महीने में शादी के 11 साल पूरे किए। इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कपल इटली गये थे। इनकी लव स्टोरी एक ‘कॉलेज लव स्टोरी’ है। दोनों 14 जून 2012 को शादी के बंधन में बंधे। शादी के 11 साल बाद राम चरण और उपासना ने माता-पिता बनने का फैसला किया है और इस खुशी को अपने फैंस के साथ शेयर किया है।
वैसे नन्ही कारा सबसे भाग्यशाली बच्ची है, जो उसे इतना खुशनसीब परिवार मिला है। लेकिन अब हम और सारे फैंस राम और उपासना से बस अब यही गुजारिश करते हैं कि छोटी राजकुमारी का फेस भी रिवील कर दें। क्योंकि अब इंतजार नहीं होता।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स