साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। अभिनेता राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला पहली बार माता-पिता बनने जा रहे हैं। साल 2023 में कोनिडेला परिवार में एक बच्चे का आगमन होगा और इस बारे में सार्वजनिक घोषणा भी की जा चुकी है। साल 2022 के आखिर में फैन्स को ये खुशखबरी कोनिडेला परिवार ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।
जी हां, राम चरण के पिता एवं जाने-माने अभिनेता चिरंजीवी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर यह खबर शेयर की। उन्होंने लिखा, ‘‘श्री हनुमान जी के आशीर्वाद से…हम यह खबर साझा कर काफी खुश हैं कि उपासना और राम जल्द माता-पिता बनने वाले हैं।’’ इस बयान पर चिरंजीवी, सुरेखा कोनिडेला, शोभना और अनिल कामिनेनी के हस्ताक्षर हैं। उन्होंने यह पोस्ट कोनिडेला और कामिनेनी परिवारों की ओर से शेयर किया है। इसके बाद राम चरण ने भी अपने इंस्टा अकाउंट पर ये पोस्ट शेयर की।
चिरंजीवी के पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर इस कपल को बधाइयों की बरसात हो गई। इस खुशखबरी को राम चरण के फैन्स भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
10 साल हो गये हैं शादी को
राम और उपासना ने इस साल जून के महीने में शादी के 10 साल पूरे किए। इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कपल इटली गये थे। इनकी लव स्टोरी एक ‘कॉलेज लव स्टोरी’ है। दोनों 14 जून 2012 को शादी के बंधन में बंधे। शादी के 10 साल बाद राम चरण और उपासना ने माता-पिता बनने का फैसला किया है और इस खुशी को अपने फैंस के साथ शेयर किया है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स