एक्टर राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला ने हाल ही में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। जी हां, एक्टर के घर बेटी का जन्म हुआ है और दोनों सोमवार शाम को हैदराबाद में अस्पताल के बाहर नजर आए थे। इसके बाद मंगलवार सुबह-सुबह अस्पताल द्वारा शेयर किए गए बुलेटीन में पता चला है कि उपासना ने बेटी को जन्म दिया है।
बुलेटीन में कहा गया, ”मिस उपासना कामिनेनी और राम चरण कोनिडेला के यहां अपोलो अस्पताल जुबिली हिल्स हैदराबाद में 20 जून 2023 को बेटी का जन्म हुआ है। बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं।”

बता दें कि राम चरण और उनकी पत्नी उपासना ने दिसंबर 2022 में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। दोनों ने घोषणा करते हुए कहा था, ”श्री हनुमान जी की कृपा से हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि राम चरण और उपासना जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। प्यार और ग्रेटीट्यूड के साथ सुरेखा और चिरंजीवी कोनिडेली, शोभना और अनिल कामिनेनी।”
केवल कपल ने ही नहीं बल्कि कपल के माता-पिता ने भी इस जानकारी को बीते साल दिसंबर में शेयर किया था। इसके बाद कपल ने हैदराबाद और दुबई में कई बेबी शॉवर किए थे और और साथ ही दोनों बेबीमून और ऑस्कर 2023 के लिए यूएस गए थे।