तमिल, तेलगु, मलयालम और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने अपने फैन्स को एक अनोखा तोहफा दिया है। वो अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं और इस बार उनका जन्मदिन बेहद खास रहा है। क्योंकि उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर सरेआम खुलासा कर दिया है।
दरअसल, रकुल सिंह ने अपने बर्थडे के खास मौके पर इंस्टाग्राम पर अपने लव पार्टनर के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने ये भी कंफर्म किया है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं और एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। रकुल प्रीत सिंह ने इस बात की पुष्टि की कि वह फिल्म निर्माता और अभिनेता जैकी भगनानी को डेट कर रही हैं। रकुलप्रीत ने जैसे ही आधिकारिक तौर पर अपने रिश्ते की घोषणा की, फैंस यह जानकर हैरान रह गए। वास्तव में, उनके रिश्ते के बारे में कभी किसी ने नहीं सुना था। इतना ही नहीं रकुल प्रीत सिंह ने अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है।
रकुलप्रीत सिंह ने जैकी के साथ एक स्पेशल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ”थैंक्यू, आप मेरे इस साल के सबसे बड़े गिफ्ट हो। मेरी जिंदगी में रंग भरने के लिए थैंक्यू, मुझे नॉन-स्टॉप हंसाने के लिए थैंक्यू, आप जैसे हो वैसे होने के लिए थैक्यू। यहां साथ में अभी और यादें बनानी हैं जैकी भगनानी”।
वहीं दूसरी जैकी भगनानी ने भी रकुलप्रीत को जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, ”बिना तुम्हारे दिन, दिन की तरह नहीं लगते। तुम्हारे बिना खाना मजेदार नहीं लगता। सबसे खूबसूरत लड़की को बर्थडे विश भेज रहा हूं जो मेरे लिए मेरी दुनिया है। भगवान करे तुम्हारा दिन उतना ही खूबसूरत हो जितनी तुम और तुम्हारी स्माइल है। हैपी बर्थडे मेरी रकुलप्रीत।”

वैसे दोनों के रिलेशनशिप की खबर ने बीटाउन की गॉसिप गलियारों में अच्छा-खासा तहलका मचा दिया है। क्योंकि रकुल और जैकी के रिश्ते की भनक मीडिया को भी नहीं लग पाई थी। खैर इस हैरानी के बीच फैंस रकुल और जैकी के इस फैसले पर उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि रकुलप्रीत जल्द ही बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी की अक्षय कुमार के साथ तामिल मूवी ‘रक्तसासन’ के हिंदी रिमेक फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म को जैकी भगनानी ही प्रोड्यूस करेंगे। इसके अलवा रकुलप्रीत ‘डॉक्टर जी’, अटैक’, ‘मेडे’ और ‘थैंक गॉड’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
अब POPxo मेकअप के कलेक्शन को हैलो कहिए…. , आपकी नई ब्यूटी BFF आपके फेस, आईज, लिप्स और नेल्स के लिए लाये हैं किफायती ऑल-इन-वन मेकअप किट…