बिग बॉस 14 के अपकमिंग प्रोमो में राखी सावंत अपने पति से जुड़े राज के बारे में राहुल वैद्य से बात करती नजर आ रही हैं। वो राहुल वैद्य के सामने रोते-रोते कह रही हैं कि वो अपने पति से अलग नहीं हो सकती हैं क्योंकि उन्हें अपने बच्चे को बाप का नाम देना है। इसी के साथ ही राखी सावंत इस बात का खुलासा करती हुई भी दिख रही हैं कि उनके पति का एक बच्चा भी है। जी हां, राखी बताती हैं कि उनके पति पहले से शादीशुदा थे और उनके 1 बच्चा भी है। राखी को ये सच्चाई शादी करने के बाद पता चली।
इससे पहले भी राखी शो में गोपी बहू यानि कि देवोलीना भट्टाचार्जी से कहतीं हैं कि मेरी शादी एक मजाक जैसी थी। शादी के बाद पति का सुख मिला ही नहीं। इस पर देवोलीना उनसे कहती हैं कि उन्हें तलाक ले लेना चाहिए। लेकिन राखी सावंत ने कहा कि उन्हें अपने बच्चों को पिता का नाम देना है इसलिए वो ऐसा नहीं कर सकती हैं।
राखी की शादी को इस शो में आने से पहले से सब एक ड्रामा बता रहे थे। क्योंकि राखी के पति की एक भी तस्वीर सामने नहीं आई थी और इसी बात की सच्चाई बताते हुए खुद उन्होंने बिग बॉस के घर में खुलासा किया है। वैसे बिग बॉस में राखी सावंत अपने पति का कई बार जिक्र भी कर चुकी हैं।
वैसे आपको बता दें कि पिछले दिनों राखी के पति रितेश ने एक मीडिया हाउस को दिये इंटरव्यू में बताया था कि वो जल्द ही बिग बॉस के घर में आयेंगे और अपनी पहचान से पर्दा उठा देंगे। राखी और घरवालों के साथ-साथ दर्शक भी इस पल का इंतजार कर रहे हैं। अब देखना ये होगा कि राखी सावंत की शादी और पति के रहस्य का पर्दा उठते ही घर में कौन सा नया ट्विस्ट आएगा। खैर, ये तो आने वाला समय ही बतायेगा। तब तक के लिए बिग बॉस सीज़न 14 की चटपटी खबरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ, क्योंकि हम घरवालों की घर के अंदर और बाहर, दोनों से जुड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे आप तक ….
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!