बिग बॉस के पहले सीजन की प्रतियोगी और एंटरटेनर राखी सावंत (Rakhi Sawant) दर्शकों का दिल जीत रही हैं। इसलिए राखी सभी प्लेटफार्मों पर गर्मजोशी से बहस करती दिखती हैं। वैसे ड्रामा क्वीन राखी सावंत का पल-पल में रूप बदलती नजर आ रही हैं। कभी वो बेहद प्यारी और सबका ध्यान रखने वाली राखी बन जाती हैं तो कभी बेतुकी बातें करने लगती हैं। लेकिन इन दिनों घरवालों के साथ-साथ दर्शकों का भी खूब मनोरंजन करती नजर आ रही हैं। वैसे सोशल मीडिया पर राखी सावंत के इस बदले रूप को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
बिग बॉस के घरवालों के साथ-साथ हर कोई उनकी शादी और पति को लेकर काफी उत्सुक है। राखी सावंत शादी कर चुकी हैं, पर आज तक किसी ने भी उनके पति की शक्ल नहीं देखी है। लेकिन बिग बॉस 14 में राखी ने अब अपने पति को सबके सामने लाने का ऐलान कर दिया है। साथ ही उनके गुमशुदा पति (Rakhi Sawant Husband Ritesh) भी अब मीडिया के सामने आ चुके हैं। उन्होंने न सिर्फ सबके सामने आए हैं बल्कि उन्होंने आपनी शादी और बिग बॉस को लेकर भी खुलकर चर्चा की है। राखी की शादी को इस शो में आने से पहले से सब एक ड्रामा बता रहे थे। क्योंकि राखी के पति की एक भी तस्वीर सामने नहीं आई थी और इसी बात की सच्चाई बताते हुए खुद उन्होंने बिग बॉस के घर में खुलासा किया है।
वैसे बिग बॉस में राखी सावंत अपने पति का कई बार जिक्र भी कर चुकी हैं। बीते एपिसोड में राखी ने घरवालों को अपनी शादी और पति की सच्चाई बताई। दरअसल गार्डन एरिया में सब बैठे हुए होते हैं और कैमरे के सामने आकर बोलती हैं कि हमारे पतिदेव जाओ तुम्हें अगर तलाक देना है तो दे दो। हम नहीं डरते तुमसे। इसपर अभिनव बोलते हैं कि ऐसे क्यों बोल रही ही हो। तो राखी बोलती हैं, ‘वैसे भी कौनसा फर्क पड़ता है। डेढ़ साल हुआ आया ही नहीं है। शादी की उसी रात तो भाग गया था। शादी हुई मैं अलग कमरे में थी, वो अलग कमरे में था। मेरी मेकअप आर्टिस्ट आई, उसे पता नहीं था। उसने पोस्ट कर दिया राखी सावंत मैरिज के बारे में 3 घंटे में आग की तरह न्यूज फैल गई। मीडिया नीचे आ गई और नीचे से मैनेजर के फोन आ रहे हैं कि क्या हम मीडिया को ऊपर आने दें। मैंने मना कर दिया तो रितेश ने कहा कि तुम्हारी वजह से सब हो रहा है। उसने कहा कि मेरा एक भी फोटो नहीं आना चाहिए, मेरी बात नहीं होना चाहिए। तुम क्या करोगी बताओ।’
इसके आगे राखी बताती है कि उसने मुझे 4 बार तलाक की धमकी दी। मैंने उसे बोला तलाक मत दो मैं वादा करती हूं सब संभाल लूंगी, तुम जाओ। मेरी मां बीमार थी उसको 104 बुखार था। शादी होती ही उसने तलाक की धमकी दे दी। बोला तेरी मीडिया, तेरी मीडिया. उसने अपना बैग बांधा और चला गया. रितेश ने मुझे बोला मैं 3-4 दिन के लिए यहां रहने वाला था, सारे पैसे भर दिए थे। अब तू यहां रह। तो उस होटल में मैं और मम्मी रहे और वो चला गया। वो गया उसके बाद से वो वापस ही नहीं आया। आ रहा हूं, आ रहा हूं बस यही कहता रहता है। मैं सिंदूर लगाती थी लोग मजाक करते थे फिर मैंने वो भी लगाना बंद कर दिया।’
हाल ही फैमिली एपिसोड में राखी सांवत को लगा कि उनसे मिलने उनके पति रितेश आयेंगे और वो साड़ी पहनकर एकदम उनके लिए दुल्हन सी तैयार हुईं। लेकिन उनके पति नहीं बल्कि उनकी मां से वीडियो कॉलिंग कराई गई। अपनी मां की तबियत खराब देखकर राखी खूब रोईं और पति रितेश के बारे में भी उनसे पूछा और कहा कि एक बार उससे कह दो कि सबके सामने आ जाये और मेरा हाथ थाम लें। राखी को उदास देख सभी घरवाले भी इमोशनल हो गये और उन्हें गले लगाकर कहा कि वो परेशान मत हो सब ठीक हो जायेगा।
वैसे आपको बता दें कि पिछले दिनों राखी के पति रितेश ने एक मीडिया हाउस को दिये इंटरव्यू में बताया था कि वो जल्द ही बिग बॉस के घर में आयेंगे और अपनी पहचान से पर्दा उठा देंगे। राखी और घरवालों के साथ-साथ दर्शक भी इस पल का इंतजार कर रहे हैं। अब देखना ये होगा कि राखी सावंत की शादी और पति के रहस्य का पर्दा उठते ही घर में कौन सा नया ट्विस्ट आएगा। खैर, ये तो आने वाला समय ही बतायेगा। तब तक के लिए बिग बॉस सीज़न 14 की चटपटी खबरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ, क्योंकि हम घरवालों की घर के अंदर और बाहर, दोनों से जुड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे आप तक ….