ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Rakhi Sawant Husband Ritesh, राखी सावंत के पति, रितेश, Rakhi Sawant , Bigg Boss 14

सामने आए राखी सावंत के पति NRI रितेश, बीवी को सपोर्ट करने Bigg Boss के घर में लेंगे एंट्री

बिग बॉस का घर और यहां रहने वाले अपने-आप में कई ऐसे रहस्य समेटे हुए हैं, जो इन दिनों परत दर परत खुलते हुए सामने आ रहे हैं। वैसे ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) के घर में एंट्री लेने से शो में एक अलग तरह का एंटरटेंमेंट दिख रहा है। सोशल मीडिया पर राखी सावंत के इस बदले रूप को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन बिग बॉस के घरवालों के साथ-साथ हर कोई उनकी शादी और पति को लेकर काफी उत्सुक है। राखी सावंत शादी कर चुकी हैं, पर आज तक किसी ने भी उनके पति की शक्ल नहीं देखी है। लेकिन बिग बॉस 14 में राखी ने अब अपने पति को सबके सामने लाने का ऐलान कर दिया है। साथ ही उनके गुमशुदा पति (Rakhi Sawant Husband Ritesh) भी अब मीडिया के सामने आ चुके हैं। उन्होंने न सिर्फ सबके सामने आए हैं बल्कि उन्होंने आपनी शादी और बिग बॉस को लेकर भी खुलकर चर्चा की है।
जी हां, राखी सावंत अब तक ये दावा करती हैं कि वो शादीशुदा हैं, लेकिन आजतक उन्होंने न अपने पति की तस्वीर शेयर की और न ही किसी ने उन्हें देखा है। लेकिन राखी सावंत की शादी और उनके पति को अब बिग बॉस टीआरपी की तरह भुनायेगा। यही वजह है कि खुद राखी सावंत के NRI पति रितेश (Rakhi Sawant Husband Ritesh) ने एक मीडिया हाउस को फोन पर दिये गये इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो राखी को सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस के घर में जायेंगे।

राखी सावंत के पति रितेश ने इंटव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने राखी और अपनी शादी दुनिया से छुपा कर रखी है और उन्हें इस गलती का एहसास है। उन्हें लगता था कि राखी से शादी की बात रिविल करने से उनके बिजनेस पर बुरा असर पड़ता। इसीलिए अपनी पहचान छुपा कर रखी। रितेश ने बताया कि वो राखी से बेहद प्यार करते हैं और यही वजह है कि अब वो अपनी पहचान बिग बॉस शो के जरिए सारी दुनिया के सामने लाने वाले हैं।

https://hindi.popxo.com/article/rahul-vaidya-girlfriend-disha-parmar-will-be-next-wild-card-entry-bigg-boss-14-news-in-hindi-927489
दरअसल, रितेश लगातार अब मीडिया से बात कर राखी सावंत का सपोर्ट कर रहे हैं। अब हाल ही में उन्होंने बताया है कि रितेश अपनी पत्नी के समर्थन में बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वो अगले साल तक बेबी प्लान करने की भी सोच रहे हैं। हलांकि राखी सावंत के पति रितेश की अब तक कोई भी तस्वीर सामने नहीं आई है। लेकिन उनकी मानें तो वो जल्द ही बिग बॉस 14 में नजर आने वाले हैं।
अब देखना ये होगा कि राखी सावंत की शादी और पति के रहस्य का पर्दा उठते ही घर में कौन सा नया ट्विस्ट आएगा। खैर, ये तो आने वाला समय ही बतायेगा। तब तक के लिए बिग बॉस सीज़न 14 की चटपटी खबरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ, क्योंकि हम घरवालों की घर के अंदर और बाहर, दोनों से जुड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे आप तक ….
https://hindi.popxo.com/article/kavita-kaushik-husband-ronnit-makes-shocking-allegations-against-abhinav-shukla-news-in-hindi-923205

POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

23 Dec 2020

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT