पिछले कुछ दिनों से राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी की अपडेट्स के कारण हम अपने फोन से चिपके हुए हैं। इसका मतलब ये नहीं है कि हम शिकायत कर रहे हैं। दरअसल, दोनों की शादी के बारे में अंदाजे लगाने से लेकर दोनों की खूबसूरत शादी की तस्वीरों तक हमने उनकी शादी के हर पल को एन्जॉय किया है। लेकिन ये अभी खत्म नहीं हुआ है। दरअसल, हमारे हाथ अभी ही राजकुमार राव और पत्रलेखा के रिसेप्शन की तस्वीरें लगी हैं और ये तस्वीरें बहुत ही खूबसूरत हैं।
दोनों के रिसेप्शन में वीआईपी गेस्ट के तौर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी पहुंचे। उन्होंने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल पर नवविवाहित जोड़े के साथ तस्वीर शेयर की है और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। यहां देखें तस्वीर:
हमें ये मानना पड़ेगा कि दोनों अपने आउटफिट्स में बहुत ही अच्छे लग रहे हैं। और पत्रलेखा का लुक पूरी तरह से दीपिका पादुकोण के लुक से मिलता-जुलता है। उनकी गोल्डन साड़ी और स्लीक बन बहुत ही अच्छा लग रहा है। वहीं राजकुमार राव ब्लू कलर के टक्स में दिखाई दे रहे हैं। दोनों के ड्रीमी एंगेजमेंट आउटफिट से लेकर उनकी शादी के आउटफिट और अब रिसेप्शन का लुक हमें मेजर वेडिंग आउटफिट गोल्स दे रहे हैं।
राजकुमार राव इस खास मौके पर पत्रलेखा के लिए स्पीच देते हुए भी दिखाई दिए।
साथ ही हमारे हाथ एक वीडियो भी लगा है जिसमें स्टीर एक्टर लाइव बैंड का मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं और डांस करते हुए दिख रहे हैं। पूरी जगह स्ट्रिंग लाइट्स में बहुत ही खूबसूरत लग रही है और सभी राउंड टेबल पर फ्लॉवर अरेंजमेंट किए गए हैं।
दोनों को देख कर लगता है कि वो दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं और हम उनके लिए बहुत खुश हैं।
यह भी पढ़ें:
पत्रलेखा खूबसूरत सब्यसाची साड़ी में आईं नजर, एक्ट्रेस ने दीपिका पादुकोण के वेडिंग लुक से ली इंस्पीरेशन
शादी के बंधन में बंधे राजकुमार राव और पत्रलेखा, देखिए उनकी वेडिंग की खूबसूरत PICS
राजकुमार राव और पत्रलेखा का शादी का कार्ड हुआ वायरल, आज दोनों चंडीगढ़ में करेंगे शादी
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।