सुष्मिता के भाई राजीव सेन और उनकी पत्नी टीवी धारावाहिक ‘मेरे अंगने में’ फेम एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) की शादी के बाद से ही उनके रिश्ते में दिक्कतें आने लग गई थीं। इसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला भी कर लिया था और साथ ऐलान भी कर दिया था। लेकिन कुछ वक्त पहले ही कपल ने अपनी शादी को दूसरा चांस दिया था। उनका पर ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, उसके बाद अब राजीव सेन और चारु असोपा का आधिकारिक रूप से तलाक हो गया है।
राजीव ने तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर एक नोट भी लिखा। कपल की एक बेटी गियाना भी है। इसमें उन्होंने इस पोस्ट गियाना के बारे में जिक्र करते हुए अपने फैसले के बार के में बताया है।

फाइनली दोनों हो गये अलग
8 जून को कोर्ट में इनके तलाक को लेकर फाइनल सुनवाई हुई और इसके साथ ही कोर्ट ने इनके तलाक को मंजूरी दे दी। इस बारे में राजीव ने कहा कि, ‘हम तलाकशुदा हैं’। तलाक के बाद सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चारु के साथ एक तस्वीर भी शेयर की।
क्या लिखा पोस्ट में

पोस्ट में राजीव ने लिखा, “यहां कोई अलविदा नहीं है। भले ही दो लोग हमेशा एक-दूसरे के साथ नहीं रह पाएं, लेकिन प्यार हमेशा रहेगा। हम हमेशा अपनी बेटी के लिए मॉम एंड डैड बने रहेंगे।” फोटो में राजीव चारु को हग करते और मुस्कुराते हुए नजर आ रहे है।”
मारपीट के लगाए आरोप
दरअसल, चारू और असोपा ने 2019 में एक दूसरे से शादी की थी। साल 2021 में कपल के घर एक बेटी ने जन्म लिया, जिसका नाम जियाना है। कपल ने पहले ये माना था कि वो बेटी के लिए फिर से एक-दूसरे के साथ रहने की कोशिश करेंगे और अपने रिश्ते को एक और मौका देंगे शायद सब कुछ ठीक हो जाए। लेकिन अब चारु ने साफ कर दिया है कि उनके रिश्ते में कुछ ठीक नहीं होने वाला है। चारु ने राजीव पर घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए थे। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का कानूनी रास्ता अख्तियार कर लिया।
बेटी संग किया गृह प्रवेश
राजीव की बेटी जियाना अपनी मां चारु के साथ रहती है। चारु ने हाल ही में मुंबई में नया घर खरीद है, जिसकी एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। बीते महीने चारू ने बेटी जियाना संग नए घर में प्रवेश किया था।
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका
- महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये साइबर सिक्योरिटी TIPS, सही जानकारी से कर सकती हैं अपना बचाव
- सुष्मिता सेन से जुड़े वो 7 वाकये जो बताते हैं कि वो फीमेल एक्ट्रेस को हमेशा इंस्पायर करती हैं