ADVERTISEMENT
home / वेडिंग
16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे राहुल वैद्य और दिशा परमार, यहां जानें डिटेल्स

16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे राहुल वैद्य और दिशा परमार, यहां जानें डिटेल्स

सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और टीवी की स्टार दिशा परमार (Disha Parmar) 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दोनों अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी करेंगे। हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में राहुल और दिशा ने अपनी शादी की जानकारी साझा की है। पिछले साल नवंबर में बिग बॉस 14 के घर से राहुल वैद्य ने दिशा परमार को प्रपोज किया था और उन्होंने कहा था कि वह शो के मेकर्स को अपना फैसला बता दें। दिशा ने राहुल के प्रपोजल को पब्लिकली एक्सेप्ट किया थापिछले साल नवंबर में बिग बॉस 14 के घर से राहुल वैद्य ने दिशा परमार को प्रपोज किया था और उन्होंने कहा था कि वह शो के मेकर्स को अपना फैसला बता दें। दिशा ने राहुल के प्रपोजल को पब्लिकली एक्सेप्ट किया था और वह वेलेंटाइन डे के एपिसोड में बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में नजर आई थीं। 

https://hindi.popxo.com/article/new-twist-in-anupama-kavya-to-announce-her-pregnancy-in-hindi-956734

अपने इंटरव्यू में राहुल वैद्य ने कहा, दिशा और मैं हम हमेशा से ही इंटीमेट शादी चाहते थे। हम चाहते थे कि हमारे चहाने वाले ही हमारे खास दिन का हिस्सा बनें और हमें आशीर्वाद दें। हमारी शादी वेदिक रस्मों के मुताबिक होगी और हमारी शादी में गुरबानी शबद भी होगा। वहीं, दिशा ने कहा कि वह हमेशा से ही सिंपल शादी थी। दिशा ने कहा, शादी से मेरा मतलब है कि एक छोटा सा समारोह होना। शादी दो लोगों का और उनके परिवार का बंधन हैं और इस खुशी के मौके पर खास लोगों का होना जरूरी है। मैं हमेशा से ही सिंपल सेरेमनी चाहती थी और मैं खुश हूं कि हमारी शादी एकदम इसी तरह से हो रही है। 

https://hindi.popxo.com/article/sonam-kapoor-says-pay-gap-in-industry-is-ridiculous-in-hindi-956681
https://hindi.popxo.com/article/fatima-sheikh-trending-on-social-media-after-aamir-khan-and-kiran-rao-divorce-in-hindi-956689
राहुल और दिशा दोनों ही अपनी शादी की तैयारियों में लगे हुए हैं और कुछ समय पहले ही वो दोनों शादी पर आधारित गाने मधान्या में नजर आए थे। वहीं, राहुल ने कुछ समय पहले कहा था कि उनकी शादी में बिग बॉस 14 के सभी को-कंटेस्टेंट्स को इंवाइट किया जाएगा। 
गौरतलब है कि राहुल वैद्य पिछले साल बिग बॉस 14 में नजर आए थे और वह इस शो में रनरअप भी रहे थे। इसके बाद हाल ही में राहुल ने खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग खत्म की है, जो 17 जुलाई से ऑन एयर होगा। वहीं, दिशा टीवी सीरियल प्यार का दर्द है, मीठा-मीठा, प्यारा-प्यारा और वो अपना सा में नजर आ चुकी हैं। 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
05 Jul 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT