सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और टीवी की स्टार दिशा परमार (Disha Parmar) 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दोनों अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी करेंगे। हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में राहुल और दिशा ने अपनी शादी की जानकारी साझा की है। पिछले साल नवंबर में बिग बॉस 14 के घर से राहुल वैद्य ने दिशा परमार को प्रपोज किया था और उन्होंने कहा था कि वह शो के मेकर्स को अपना फैसला बता दें। दिशा ने राहुल के प्रपोजल को पब्लिकली एक्सेप्ट किया थापिछले साल नवंबर में बिग बॉस 14 के घर से राहुल वैद्य ने दिशा परमार को प्रपोज किया था और उन्होंने कहा था कि वह शो के मेकर्स को अपना फैसला बता दें। दिशा ने राहुल के प्रपोजल को पब्लिकली एक्सेप्ट किया था और वह वेलेंटाइन डे के एपिसोड में बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में नजर आई थीं।
अपने इंटरव्यू में राहुल वैद्य ने कहा, दिशा और मैं हम हमेशा से ही इंटीमेट शादी चाहते थे। हम चाहते थे कि हमारे चहाने वाले ही हमारे खास दिन का हिस्सा बनें और हमें आशीर्वाद दें। हमारी शादी वेदिक रस्मों के मुताबिक होगी और हमारी शादी में गुरबानी शबद भी होगा। वहीं, दिशा ने कहा कि वह हमेशा से ही सिंपल शादी थी। दिशा ने कहा, शादी से मेरा मतलब है कि एक छोटा सा समारोह होना। शादी दो लोगों का और उनके परिवार का बंधन हैं और इस खुशी के मौके पर खास लोगों का होना जरूरी है। मैं हमेशा से ही सिंपल सेरेमनी चाहती थी और मैं खुश हूं कि हमारी शादी एकदम इसी तरह से हो रही है।