ADVERTISEMENT
home / वेडिंग
rahul vaidya and disha parmar haldi ceremony pics

#Dishul वेडिंग: हल्दी सेरेमनी में इमोशनल हो गई दिशा, वहीं राहुल वैद्य ने किया फुल एंजॉय

बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और टीवी की स्टार दिशा परमार (Disha Parmar) की शादी से पहले की सभी रस्में शुरू हो चुकी हैं। जल्द ही राहुल और दिशा दुल्हा-दुल्हन बनने वाले हैं। मेहंदी के बाद अब उनकी हल्दी सेरेमनी की वीडियोज और तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें राहुल और दिशा खास अंदाज में नजर आ रहे हैं। जहां दिशा ने हल्दी सेरेमनी में पीले रंग की ड्रेस पहनी थी। सामने आई फोटोज में उनके हाथ में गुलाब की पंखुड़ियां और हल्दी लगी देखी जा सकती है। जैसे ही दिशा को हल्दी लगी वे बेहद इमोशनल हो गई और आंख बंद कर बैठ गई। फिर उनकी सहेलियों ने उन्हें संभाला।
वहीं दूसरी तरफ राहुल अपनी हल्दी सेरेमनी को खूब एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। हल्दी लगवाते समय गानों पर डांस कर रहे हैं और अपने दोस्तों को भी हल्दी लगाते दिख रहे हैं।

दिशा पर उनकी ड्रेस और हल्दी का पीला रंग काफी खिल रहा है। इन फोटोज में दिशा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फोटोज में दिशा के चेहरे, हाथ और पैरों पर हल्दी लगी हुई है और वो अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं।

https://hindi.popxo.com/article/rahul-vaidya-and-disha-parmar-mehndi-function-pics-in-hindi-957724

राहुल और दिशा की हल्दी की रस्मों की तस्वीरें सामने आने के बाद से ही फैंस उनको शादी की बधाई दे रहे हैं। अब तो बस फैंस दिशा के दुल्हन के लिबाज में देखने के लिए बेताब हैं।

बता दें कि राहुल-दिशा की संगीत सेरेमनी का आयोजन 15 जुलाई यानी गुरुवार रात को किया जाएगा। इस सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए कपल ने खास तैयारी कर रखी है। संगीत में कुछ खास दोस्त और परिवारवाले शामिल होंगे। हमने तो सुना है कि तो राहुल और दिशा आज परफॉर्म करने वाले हैं। राहुल ने एक इंटरव्यू में अपनी ख्वाहिश बताई थी कि उनके संगीत में सिंगर दलेर मेहंदी आएं। हालांकि अभी तक इस बात की कंफर्मेशन नहीं है कि कौन-कौन उनकी संगीत सेरेमनी में शामिल हो रहा है।

राहुल वैद्य और दिशा परमार 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दोनों अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी करेंगे। दोनों ही अपनी शादी को लेकर काफी रोमांटिक और एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/yami-gautam-wedding-saree-and-makeup-secrets-in-hindi-954451

POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

15 Jul 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT