दिशा पर उनकी ड्रेस और हल्दी का पीला रंग काफी खिल रहा है। इन फोटोज में दिशा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फोटोज में दिशा के चेहरे, हाथ और पैरों पर हल्दी लगी हुई है और वो अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं।
राहुल और दिशा की हल्दी की रस्मों की तस्वीरें सामने आने के बाद से ही फैंस उनको शादी की बधाई दे रहे हैं। अब तो बस फैंस दिशा के दुल्हन के लिबाज में देखने के लिए बेताब हैं।
बता दें कि राहुल-दिशा की संगीत सेरेमनी का आयोजन 15 जुलाई यानी गुरुवार रात को किया जाएगा। इस सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए कपल ने खास तैयारी कर रखी है। संगीत में कुछ खास दोस्त और परिवारवाले शामिल होंगे। हमने तो सुना है कि तो राहुल और दिशा आज परफॉर्म करने वाले हैं। राहुल ने एक इंटरव्यू में अपनी ख्वाहिश बताई थी कि उनके संगीत में सिंगर दलेर मेहंदी आएं। हालांकि अभी तक इस बात की कंफर्मेशन नहीं है कि कौन-कौन उनकी संगीत सेरेमनी में शामिल हो रहा है।
राहुल वैद्य और दिशा परमार 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दोनों अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी करेंगे। दोनों ही अपनी शादी को लेकर काफी रोमांटिक और एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!