#RakhiSawant ki accident ki dhamki kya pad gayi unko bhaari? @jasminbhasin
— ColorsTV (@ColorsTV) December 29, 2020
Watch #BB14 tonight at 10:30 PM.
Catch it before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BiggBoss @PlayMPL pic.twitter.com/WlateHheZL
राखी सावंत रो-रो कर अपना इतना बुरा हाल कर लेती है कि मजबूरन बिग बॉस को डॉक्टर को बुलाना पड़ता है। इसके बाद बिग बॉस घरवालों को ऐसा दोबारा न करने की चेतावनी देते हैं और जैस्मीन की इस हरकरत की कड़ी निंदा भी करते हैं। हालांकि सबको पता था कि राखी सावंत नौटंकी कर रही है लेकिन जैस्मीन के फिजिकल होने पर सभी उनको गलत ठहराते हैं। ऐसे में राहुल महाजन राखी सावंत की निजी जिंदगी को लेकर कुछ खुलासे करते हैं।
राखी सावंत अभी तक राहुल महाजन को अपना 12 साल पुराना दोस्त बताती हैं मगर राहुल का कहना है कि ‘राखी का स्वयंवर’ शो के बाद वो उनसे कभी भी नहीं मिले। राहुल महाजन अर्शी से कहते हैं कि असल में वह मानसिक रूप से बहुत अकेले है इसलिए वह सभी का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहती है। वो लड़की बहुत अच्छी है लेकिन उसे राखी सावंत का करेक्टर जो बाहर की दुनिया में मेंटेन रखने के लिए ऐसा करना पड़ता है। यह उसके अंदर द्वंद चलता है रियल राखी और उस राखी के बीच जिसे दुनिया जानती है।
राहुल महाजन ये भी बताते हैं कि ”राखी मानसिक रूप से अकेली है। वह चाहती है कि उसके आस-पास लोग होने चाहिए। वह यह सब असुरक्षा की भावना के चलते करती है। वह दुनिया में खुद को अकेले पाती है। उसकी मां बीमार है। पिता है नहीं। भाई बहन का कुछ ना कुछ, पति भी नहीं मिलता है। वह बहुत अकेली है। बचपन मे पिता उसकी डांस करने की वजह पिटाई करते थे उसके पास दौलत-शोहरत सब है लेकिन अपने लोग नहीं है। राखी का पति है जिसका नाम वो रितेश बताती है। वो दोनों साथ में कभी रहे नहीं। दो साल से मिले भी नहीं। इस वजह से वो अटेंशन पाने के लिए ये सारा ड्रामा करती है।”
Julie bani #RakhiSawant ke aatank se gharwale hue pareshan!
— ColorsTV (@ColorsTV) December 30, 2020
Watch #BiggBoss tonight at 10:30 PM.
Catch it before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BB14@PlayMPL #DaburDantRakshak @TRESemmeIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/v1shfJEH1J
सामने आये नये प्रोमो में राखी सावंत, राहुल महाजन की धोती फाड़ती नजर आ रही हैं। उनकी इस हरकत पर घर में घमासान होना तय है। अब देखना ये होगा कि राखी सावंत की हरकत पर बिग बॉस क्या एक्शन लेते हैं। खैर, ये तो आने वाला समय ही बतायेगा। तब तक के लिए बिग बॉस सीज़न 14 की चटपटी खबरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ, क्योंकि हम घरवालों की घर के अंदर और बाहर, दोनों से जुड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे आप तक ….
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!