राघव जुयल फिलहाल सलमान खान के साथ फिल्म किसी का भाई किसी की जान की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में पूजा हेगड़े, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, वेंकटेश दग्गूबाती, भूमिका चावला, जगपती बाबु, पलक तिवारी, शहनाज गिल, अभिमन्यू सिंह और विजेंद्र सिंह नजर आंएगे। फिल्म की रिलीज से पहले राघव जुयल और शहनाज गिल काफी सुर्खियों में आ रहे हैं और ऐसी रिपोर्ट्स भी आ रही हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, अब एक्टर-डांसर ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए अपनी बात सामने रखी है।
यहां आपको बता दें कि किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान, शहनाज गिल को मूव ऑन करने की सलाह देते हुए नजर आए थे और उन्होंने इशारा किया था कि उन्होंने शहनाज की केमिस्ट्री नोटिस की है और इस दौरान उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था। उन्होंने कहा था, मैं कह रहा हूं कि मूव ऑन कर जाओ। इस पर शहनाज ने रिप्लाई किया था, कर गई हूं। सलमान खान ने आगे कहा था, ”और शहनाज, मैं चाहता हूं कि तुम मूव ऑन कर लो। क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा है कि मैंने कुछ चीजें नोटिस की हैं। अगर मैं अपने बारे में ये चीजे नोटिस कर सकता हूं तो मैं आप सभी के बारे में भी नोटिस कर सकता हूं… और मुझे इस बारे में ज्यादा नहीं बोलना चाहिए।”
इसी बीच एक लीडिंग डेली को दिए गए इंटरव्यू में राघव ने शहनाज गिल को डेट करने की अफवाहों का जवाब देते हुए कहा, ”जो इंटरनेट की चीजें हैं, वो मेरे तक नहीं आ पाती हैं। मूझे नहीं पता कि वो सच है या झूठ है… जब तक मैं वो देख ना लूं या सुन ना लूं।” उन्होंने आगे कहा, ”मैं फिल्म के लिए आया हूं और मैं चाहता हूं कि लोग मुझे एक्टर, डांसर और होस्ट के रूप में जानें। मेरा काम बोले बस। बाकि ये सब चीजें हैं, नहीं हैं और ये होगी भी नहीं, क्योंकि मेरे पास वक्त नहीं है। मैं डबल शिफ्ट में काम कर रहा हूं। अभी मेरी हालत ऐसी है कि इन सब चीजों के लिए वक्त नहीं है।”
गौरतलब है कि किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल 2023 को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है।