हम लड़कियों को बातें करने का कितना शौक होता है न। हमें अपने boyfriend से यही शिकायत रहती है कि वो बात ही नहीं करते। पर कभी-कभी वो कुछ ऐसा पूछ बैठते हैं कि लगता है, काश.. वो ये न पूछते। अब इसका जवाब क्या दें। आज हम आपको वही बातें बता रहे हैं।
1. क्या मैं तुम्हारा पहला प्यार हूं
दरअसल मैं नहीं तो नहीं कहना चाहती लेकिन सबसे पहले मुझे शाहरुख से प्यार हुआ फिर क्लास 3rd में अपने एक स्वीट क्लासमेट से.. फिर 9th में भाई के दोस्त से.. फिर.. ख़ैर, मुझे नहीं ही कहना चाहिए।
2. तुम अपने ex के साथ कितनी सीरियस थी
सीरियस तो थी पर तुम्हें ये सब पूछ कर क्या मिलेगा
3. अब तक के सभी crushes में मैं ही बेस्ट हूं न
मुझे पता है तुम्हें इसका जवाब जानने में बहुत इंट्रेस्ट है, पर मत पूछो न।
4. क्या तुम मेरी मॉम के साथ शॉपिंग पर जाओगी, इसी बहाने उन्हें अच्छे से जान भी लोगी
नहीं, प्लीज़! उनके सामने मुझे कुछ समझ ही नहीं आता है कि क्या बोलूं और क्या नहीं। उनके ऐसे reactions होते हैं कि मैं घबरा जाती हूं।
5. मेरी बहन कितनी क्यूट है न!!! दुनिया की सबसे क्यूट लड़की
ऐसा है, वो तुम्हें ही ज्यादा क्यूट लगती है। इतनी irritating है वो। तुमलोगों ने उसे कुछ ज्यादा ही सिर पर चढ़ा रखा है।
6. मेरी फ्रेंड नैना भी कितनी स्वीट है..
मुझे वो तुम्हारी फ्रेंड टाइप लगती ही नहीं। वो क्या नहीं करती है तुम्हारी attention पाने के लिए
7. तुम्हारे पैरेंट्स मुझे पसंद तो करेंगे न
Hope so.. पापा का ख्याल आते ही मैं बहुत डर जाती हूं। मतलब God knows क्या होने वाला है।
8. तुम अब कभी किसी दूसरे लड़के को तो नहीं पसंद करने लगी न
नहीं यार.. बस वो जिम वाला लड़का बहुत क्यूट लगता है.. पर उसका क्या फायदा। उससे तो बात भी नहीं हुई।
9. क्या हम फिर से पोर्न मूवी देखें
नहीं, इससे पहले मैंने देखा नहीं था इसलिए थोड़ी excited थी पर अब नहीं। अब वो अजीब लगने लगा है।
10. अगर तुम्हें मेरे किसी फ्रेंड को डेट करना होगा तो कौन होगा वो
Ummm.. क्या बोलूं। हटाओ न ये सब.. उफ़्फ़!
gifs : tumblr
ये भी पढ़ें : ये 16 बातें बताती हैं आपके पास है दुनिया का Best Boyfriend!
ये भी पढ़ें : Boyfriend ज्यादा लम्बा है तो आप समझेंगी ये 10 बातें