नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना अकसर विजय देवरकोंडा के साथ अपनी आउटिंग को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि, इन दिनों एक्ट्रेस की चर्चा उनकी आने वाली फिल्म एनिमल की वजह से ज्यादा हो रही है। इस फिल्म में रश्मिका और रणबीर कपूर की फ्रेश पेयरिंग और फिल्म के पहले गाने में दोनों की केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आ रही है।
रश्मिका फिल्म एनिमल के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं, लेकिन हिन्दी फिल्मों का रुख करने के बहुत पहले से ही एक्ट्रेस साउथ की फिल्मों में बढ़िया काम और अच्छे पैसे कमा चुकी हैं।
रश्मिका की जबरदस्त पॉपुलैरिटी

Forbe’s के साउथ स्टार्स में मोस्ट इंफ्लुएंशियल सोशल मीडिया स्टार्स में रश्मिका मंदाना सामंथा रुथ प्रभु, विजय देवरकोंडा और यश जैसे सेलेब्स को पछाड़ कर लिस्ट में सबसे ऊपर थी। रश्मिका ने साल 2016 में डेब्यू किया था और इसके बाद एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक सफल फिल्में की हैं। एक्ट्रेस के सिर्फ सोशल मीडिया पर ही 22 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
एक्ट्रेस की फीस है सुपर हाई

तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में रश्मिका की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगा लें कि प्रोड्यूसर एक्ट्रेस को मुंह मांगी फीस देने से पीछे नहीं हटते हैं। एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 4 करोड़ फीस लेती हैं और ये मुमकिन है कि एनिमल की सफलता के बाद एक्ट्रेस अपनी फीस और बढ़ा दे।
रश्मिका की नेट वर्थ

MensXP में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रश्मिका की नेट वर्थ लगभग 30 करोड़ है।
रियल एस्टेट में इंवेस्ट करती हैं एक्ट्रेस
रश्मिका की प्रॉपर्टीज की बात करें तो एक्ट्रेस अपने पैसों को सही तरह से यूज करना जानती हैं। एक्ट्रेस के पास मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में कई घर हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास कमर्शियल स्पेस भी हैं। इनमें से कई प्रॉपर्टी से एक्ट्रेस को रेंट भी मिलता है।
कार की शौकीन हैं एक्ट्रेस

रश्मिका के पास पांच कार हैं और ये इस बात का प्रूफ है कि एक्ट्रेस को कार रखना पसंद है। एक्ट्रेस के कलेक्शन में तीन कार लक्जरी ब्रांड की भी है। एक्ट्रेस ने साल 2021 के जनवरी में लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट खरीदी है और टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस की ये कार इस ब्रांड की टॉप मॉडल है। बता दें, लैंड रोवर रेंज रोवर बेस मॉडल की क़ीमत Rs. 2.39 करोड़ से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 4.17 करोड़ तक जाती है।
इसके अलावा एक्ट्रेस के पास ऑडी 3 क्वाट्रो और 60 लाख की कस्टमाइज कराई गई मरसीडीस बेंज सी क्लास लक्जरी कार भी है। इसके साथ ही रश्मिका के पास टोयोटा इनोवा और ह्युंडाई क्रेटा भी है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स