बेहद पॉपुलर टीवी धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो के हर किरदार ने अपनी अलग पहचान बनाई है। सभी किरदारों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। हाल ही में ये जानकारी सामने आई थी कि शो में ‘बबीता जी’ का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने शो छोड़ दिया है। हालांकि अब इसपर शो के मेकर्स की ओर से बयान आ चुका है और बबीता जी के शो छोड़ने या बने रहने का भी खुलासा हो चुका है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरीज ‘नीला टेली फिल्म प्रोडक्शन’ के तहत बन रहा है। शो के निर्माता ने कहा कि मुनमुन दत्ता के शो छोड़ने की जानकारी सरासर अफवाह है और गलत है। फिल्म के निर्माता असित कुमार मोदी ने एक मीडिया इंटरव्यू से खास बातचीत में बताया, ”मुनमुन दत्ता बबीता जी के रूप में तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा बनी हुई हैं। उनके शो छोड़ने की कोई भी अफवाहें निराधार हैं और गलत हैं।”
दरअसल, पिछले दिनों ये बात सामने आईं कि बबिता जी यानि मुनमुन दत्ता शूटिंग पर नहीं जा रही हैं। मीडिया में हलचल हुई कि कहीं मुनमुन ने शो तो नहीं छोड़ दिया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रोल होने के बाद से मुनमुन दत्ता शो के सेट पर नजर नहीं आई हैं। इस शो में उनके लिए कोई कहानी नहीं लिखी गई है। इसके बाद से ही मुनमुन के शो को अलविदा कहने की अफवाहें चर्चा में थीं।
मुनमुन ने कुछ दिन पहले एक मेकअप ट्यूटोरियल वीडियो शेयर किया था। वीडियो में, उसने कहा, “मैं जल्द ही YouTube पर अपनी शुरुआत करने जा रही हूं और मैं अच्छा दिखना चाहती हूं।” इसी बीच, मुनमुन ने नस्लवादी अपमान का इस्तेमाल किया। मुनमुन का ये वीडियो खूब वायरल हुआ और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा था। उसके बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी। मुनमुन के खिलाफ जिन धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है वे सभी गैर जमानती हैं और इन धाराओं में गिरफ्तारी से पहले जमानत का प्रावधान नहीं है।
इसके बाद मुनमुन दत्ता ने तुरंत अपना ये वीडियो सोशल मीडिया पर से डिलीट कर दिया। साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों से इसके लिए माफी भी मांगी। मुनमुन दत्ता ने इस बाबत एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, “मैं ये पोस्ट कल शेयर किए गए वीडियो के संदर्भ में लिख रही हूं, जहां पर मैंने एक गलत शब्द का इस्तेमाल कर दिया। ऐसा मैंने किसी का अपमान करने या फिर किसी को ठेस पहुंचाने की मंशा से नहीं कहा था। मुझे इस शब्द के बारे में सही जानकारी नहीं थी। जैसे ही मुझे इस बारे में बताया गया मैंने अपना वीडियो हटा लिया। मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ हर उस शख्स से माफी मांगती हूं, जिसे इस दौरान मैंने जाने-अंजाने में ठेस पहुंचाई। मुझे वाकई में अफसोस है।”
वहीं दूसरी तरफ शो को अलविदा कहने को लेकर मुनमुन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर वो शो को अलविदा कहने की की योजना बनायेंगी तो वो खुद इसका ऐलान करेंगी। क्योंकि दर्शक उनके किरदार से जुड़े हुए हैं। अनुमान लगाने की बजाय उन्हें सच्चाई जानने का हक है।
POPxo की सलाह : MYGLAMM की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का खास ख्याल।