प्रियंका चोपड़ा उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ के अपडेट देने से कभी पीछे नहीं हटती। मां बनने के कुछ दिनों बाद से ही एक्ट्रेस अपनी बेटी मालती मैरी के साथ बिताए अपने पलों को भी लोगों के साथ शेयर करती रहती हैं।
अब प्रियंका ने मालती मैरी के साथ अपनी नई सेल्फी फैन्स के साथ शेयर की है जिसमें उनकी गोदी में उनकी सात महीने की बेटी मालती भी नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ऐसा प्यार जो सबसे अलग है।
प्रियंका की इस सेल्फी में एक्ट्रेस ने व्हाइट कॉलर्ड शर्ट पहनी है जिसे उन्होंने ऑलिव ग्रीन शॉर्ट्स के साथ मैच किया है। मालती को आयवरी कलर की फ्रॉक के साथ क्यूट हेडबैंड लगाया गया है। इस तस्वीर में मालती का फेस नहीं दिख रहा है।
एक्ट्रेस की दूसरी तस्वीर में मालती प्रियंका के फेस पर अपने पैर प्रेस करती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में मालती का एंकलेट भी ध्यान खींचने वाला है। दोनों ही तस्वीरें बेहद क्यूट हैं और इनसे हर न्यू और ओल्ड मॉम रिलेट कर सकती है।
प्रियंका की इस तस्वीर पर कई सेलेब्स ने कमेंट किया है। दीया मिर्जा ने एक्ट्रेस के लव लाइक नो अदर वाले कैप्सन के संदर्भ में लिखा है ट्रु। सोनाली बेंद्रे, अनुष्का शर्मा समेत कई लोगों ने हार्ट इमोजी कमेंट में डाले हैं।