home / एंटरटेनमेंट
Bb contestants

प्रियंका, निमृत, शहनाज गिल समेत इन बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को सीधे मिली थी बॉलीवुड में एंट्री

पिछले कई सीजन में ये बात तो प्रूफ हो चुकी है कि बिग बॉस के हर सीजन में आए कंटेस्टेंट्स जब घर से बाहर निकलते हैं तो उनके करियर में बूम आ जाता है। कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्हें घर से निकलने के बाद कई तरह के अच्छे प्रोजेक्ट मिले हैं, लेकिन बिग बॉस के अब तक के इतिहास में कुछ ऐसे भी सेलेब्स रहे हैं जिन्हें यहां से सीधे बॉलीवुड में एंट्री मिली है। 

प्रियंका चाहर चौधरी 

Priyanka Chahar Choudhary In Bigg Boss 16
साभार- इंस्टाग्राम

प्रियंका चाहर चौधरी को लेकर ऐसी चर्चाएं रही हैं कि उन्हें शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिल रहा है, लेकिन अभी इस बात की अधिकारिक रूप से पुष्टी नहीं हुई है। लेकिन शो के दौरान सलमान ने न सिर्फ प्रियंका के साथ काम करने के बारे में बात की थी, बल्कि उन्होंने एक एपिसोड में कहा भी था कि प्रियंका के लिए मेरे पास काम है।

निमृत कौर अहलूवालिया

nimrit kaur ahluwalia in love sex dhokha 2
साभार- इंस्टाग्राम

बिग बॉस 16 के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में से एक निमृत कौर अहलूवालिया को बिग बॉस के घर जाकर एकता कपूर ने ऑडिशन लेने के बाद अपनी फिल्म लव, सेक्स और धोखा 2 के लिए ऑफर दिया और निमृत के फैन्स उन्हें इस फिल्म में देखेंगे भी।

शहनाज गिल 

shehnaaz gill
साभार-इंस्टाग्राम

बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट बनकर आई पंजाब की कैटरीना कैफ ने लोगों का दिल ऐसा जीता कि वो इस शो की अब तक की सबसे चहेती कंटेस्टेंट्स में से एक बन गई। शो से देशभर में पहचानी जाने वाली शहनाज की लोकप्रियता शो के बाद भी बढ़ती ही गई है। सिंगर से एक्ट्रेस बनी शहनाज गिल को लोगों ने पंजाबी फिल्म में तो देखा ही, उन्हें सलमान खान की फिल्म किसी का भाई, किसी की जान में एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका भी मिला है।

ADVERTISEMENT

नोरा फतेही

बिग बॉस 9 में घर में कंटेस्टेंट बनकर आई नोरा फतेही के करियर का ग्राफ इसी घर में आने के बाद तेजी से ऊपर जाने लगा। नोरा को सलमान खान की फिल्म भारत में एक भूमिका मिली और वो कई फिल्मों में भी अपने डांस की वजह से नजर आई।  नोरा अब मडगांव एक्सप्रेस सहित दो बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय करने के लिए तैयार हैं। नोरा साजिद खान द्वारा निर्देशित ‘100%’ में शहनाज़ गिल, रितेश देशमुख और जॉन अब्राहम के साथ दिखेंगी।

सनी लियोन

साल 2011 के अक्तूबर में शुरू हुए बिग बॉस सीजन 5 में जब कुछ हफ्तों बाद एडल्ट स्टार सनी लियोन की एंट्री हुई तो लोगों को वो बहुत पसंद आने लगी। शो के दौरान ही महेश भट्ट जब घर के अंदर गए तो उन्होंने सनी को कहा कि वो उन्हें अपनी फिल्म से बॉलीवुड में मौका देंगे। फिर सनी को अपनी फिल्म जिस्म 2 का ऑफर देने वो फिर से घर के अंदर गए और सनी ने भी इस ऑफर के लिए हामी भर दी। उसके बाद से सनी लियोन बॉलीवुड का एक जाना पहचाना नाम हैं।

17 Feb 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text