प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने हॉलीवुड में काम करने का फैसला क्यों किया। प्रियंका ने एक पोडकास्ट के दौरान बताया था कि बॉलीवुड इंडस्ट्री ने उन्हें एक कोने में पुश कर दिया था और वह पॉलिटिक्स की विक्टिम बन गई थीं। इंडस्ट्री की डार्क साइड के बारे में आखिरकार बात करने पर कई लोगों ने प्रियंका की सराहना की तो वहीं कुछ ने ये सवाल भी उठाया कि प्रियंका अब इस बारे में क्यों बात कर रही हैं और आखिरकार प्रियंका ने इसका भी सॉलिड जवाब दिया है।
NMACC गाला अटेंड करने के बाद प्रियंका चोपड़ा जोनस अपनी आने वाली स्पाई थ्रिलर फिल्म सिटाडेल के प्रमोशन में बिजी हो गई हैं और वह मुंबई में एशिया पेसिफिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में को स्टार रिचर्ड मैडेन के साथ सिटाडेल का प्रमोशन करते हुए दिखाई दीं। इस ईवेंट के दौरान प्रियंका से जब पूछा गया कि वह अब इतने वक्त बाद जिंदगी के उस फेज के बारे में क्यों बात कर रही हैं और पहले उन्होंने इस बारे में बात क्यों नहीं की। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ”मुझे लगता है कि सबसे पहले जब मैंने पोडकास्ट में बात की थी तो मुझसे मेरी जिंदगी की जर्नी के बारे में पूछा गया था और मैंने अपनी जिंदगी के सभी पड़ावों, जब मैं 10, 15, 22, 30 या 40 की थी के बारे में बात की। तो मैं अपनी जर्नी की सच्चाई के बारे में बात कर रही थी क्योंकि अब मुझे खुद पर इतना विश्वास है कि मैं अपनी जिंदगी के उस पड़ाव के बारे में पात कर पा रही हूं।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि वह जिंदगी में एक चीज को लेकर कभी-भी एडजस्ट नहीं करेंगी खासतौर पर तब जब वो उनके काम से जुड़े हो। एक्ट्रेस ने कहा, ”मैं उन लोगों के साथ काम नहीं कर सकती हूं, जिन्हें मैं पसंद नहीं करती हूं और ये मेरे लिए नेगोशिएबल नहीं है। मैं जिन लोगों के साथ काम कर रही हूं मुझे उनको एडमायर करना, उन्हें देखना अच्छा लगना चाहिए। मैं ये काम बहुत वक्त से कर रही हूं। इस वजह से मैं काम पर जाने को लेकर एक्साइटिड होना चाहती हूं और काम पर जाने के लिए इंस्पायर होना चाहती हूं और इसके लिए मैं अब नेगोशिएट नहीं कर सकती हूं।”
हमारी देसी गर्ल ने अपने लिए जगह तो बनाई है और उन्हें इस तरह से किसी के लिए ग्रजेस न रखते हुए देखना वाकई बेहद अच्छा है। हम एक्ट्रेस को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।