एक्टर प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार यूएस में काम ढूंढने और आगे काम करते रहने का कारण बताया है। दरअसल, प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की सबसे बड़ी स्टार में से एक हैं और फिर उन्होंने अमेरिका में अपने म्यूजिक करियर को एक मौका देने का फैसला किया। इसके बाद एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया कि बॉलीवुड में उन्हें जो काम मिल रहा था, उससे वह बहुत खुश नहीं थीं। डैक्स शेपर्ड से उनके पोडकास्ट आर्मचेयर एक्सपर्ट पर बात करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि वह यूएस में काम ढूंढने के पीछे के असली कारण के बारे में बात करेंगी।
एक्ट्रेस ने कहा कि देसी हिट्स के अंजुला आचार्या ने उनकी म्यूजिक वीडियो देखी और उन्हें कॉल किया, उस वक्त वह सात खून माफ की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने पूछा कि क्या वह यूएस में म्यूजिक करियर बनाने में दिलचस्पी रखती हैं। उस समय प्रियंका भी बॉलीवुड से बाहर निकलने का रास्ता ढूंढ रही थीं। प्रियंका ने कहा, ”मुझे बॉलीवुड में एक कोने में धकेला जा रहा था। मैंने देखा कि लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे हैं। लोगों के साथ मेरा बीफ था और मैं इस खेल में अच्छी नहीं हूं और मैं इस पॉलिटिक्स से थक गई थी और मैंने कहा कि मुझे ब्रेक चाहिए।” प्रियंका ने आगे कहा कि इस म्यूजिक की चीज ने मुझे दुनिया के दूसरे हिस्से में काम करने का मौका दिया। मैं उन फिल्मों के लिए तरसता नहीं हूं जो मैं नहीं करना चाहती थी, ”लेकिन मुझे कुछ क्लबों और लोगों के समूहों को schmooze करने की आवश्यकता थी। इसके लिए मेहनत करनी थी और मैंने तब तक काफी समय तक काम किया था कि मुझे ऐसा नहीं लगा कि मैं इसे करना चाहती हूं।”
प्रियंका ने कहा, तो जब म्यूजिक वीडियो में काम करने का मौका मिला तो मैंने कहा कि हां मैं ये कर रही हूं और मैं अमेरिका जा रही हूं। इसके बाद एक्ट्रेस ने उन सभी सिंगिंग स्टार्स के बारे में बताया जिनके साथ उन्होंने काम किया। जैसे कि पिटबुल, फरेल विलियम और यहां तक कि जैस। हालांकि, जब म्यूजिक करियर में बात नहीं बनी तो उन्हें एहसास हुआ कि वह एक्टिंग में ही बेहतर हैं।
इसके बाद किसी ने उन्हें सुझाव दिया कि उन्हें यूएस में ही एक्टिंग रोल देखने चाहिएं और इस तरह उन्हें एबीसी के क्वांटिको में अपना पहला रोल मिला। इसके बाद प्रियंका बेवॉच, मैट्रिक्स, द व्हाइट टाइगर और अब जल्द ही सिटाडेल में नजर आएंगी। साथ ही वह जल्द ही लव अगेन में भी दिखाई देंगी।