प्रियंका चोपड़ा इन दिनों बॉलीवुड को लेकर अपने पुराने अनुभव और अपने नए शो सिटाडेल को लेकर सुर्खियों में है। एक्ट्रेस ने हाल ही में प्राइम वीडियो पर लॉन्च होने वाले इस शो का ग्लोबल प्रमोशन शुरू किया है और इसकी शुरुआत उन्होंने मुंबई से की है। प्रमोशन के पहले दिन सिटाडेल की स्क्रीनिंग के लिए प्रियंका ने ब्लू कलर का ऑफ शोल्डर, हाई स्लिट गाउन स्टाइल किया था और एक्ट्रेस का ये बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
एक्ट्रेस के इस गाउन में ब्लैक छोटे-छोटे ज्योमेट्रिकल पैटर्न के प्रिंट बने थे और एक्ट्रेस ने इसे ही मैच करते हुए ब्लैक कलर के क्लासिक हील्स स्टाइल किए थे। एक्ट्रेस ने एक पैर में सिल्वर और ब्लैक कलर का एंक्लेट भी पहना था।

इस लुक के साथ प्रियंका ने अपने मेकअप को काफी मिनिमल रखा था। एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को सिल्वर आईशैडो, ब्लैक विंग्ड लाइनर,कोल, मस्कारा और मरून लिप्स से कंप्लीट किया था।

इसी शो के दूसरे दिन के प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस नो गोल्डन कलर में फुल स्लीव्स और वेस्ट तक प्लंजिंग नेकलाइन गाउन स्टाइल किया था और इस आउटफिट में भी एक्ट्रेस हमेशा की तरह बोल्ड और ब्यूटीफुल दिख रही थी। पर्सनल लाइफ की बात करें तो प्रियंका और निक जोनस पहली बार अपनी बेटी मालती मैरी को लेकर इंडिया आए हैं।