आज प्रियंका चोपड़ा की पहचान एक बॉलीवुड एक्टर से कहीं ज्यादा है। वो एक ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं और अपनी लोकप्रियता को एक्टर ने हमेशा सही दिशा में यूज किया है। फिर ये दिशा किसी संस्था की गुडविल एम्बैसडर बनने की हो या फिर खुद को एक सफल एंटरप्रेन्योर के रूप में स्थापित करने की ओर हो, एक्ट्रेस की लोकप्रियता के साथ-साथ उनकी मेहनत और काम के प्रति गंभीरता ने उन्हें हमेशा आगे बढ़ाया है।
इसी क्रम में दो साल पहले प्रियंका ने न्यूयॉर्क में अपना रेस्तरां सोना खोला था। हालांकि अब एक्ट्रेस ने इस बिजनेस से दूरी बना ली है। एक्ट्रेस के एक प्रतिनिधि ने पीपल मैगजीन को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, “प्रियंका ने सोना में अपनी साझेदारी से किनारा कर लिया है।” भारत के विभिन्न स्वादों को परोसने के लिए जाना जाने वाला रेस्तरां इसके सह-संस्थापक मनीष के. गोयल द्वारा संभाला जाता रहेगा।
रेस्तरां इसके सह-संस्थापक और प्रियंका के दोस्त मनीष ने कहा कि प्रियंका रेस्तरां के पीछे रचनात्मक शक्ति थीं और लोगों से कहा, “हम उनकी साझेदारी और समर्थन के लिए आभारी हैं। हालांकि वह अब आगे बढ़ने के लिए एक रचनात्मक भागीदार के रूप में शामिल नहीं होंगी, वह सोना परिवार में बनी हुई हैं।”
प्रियंका के प्रतिनिधि ने जारी किए स्टेटमेंट में कहा, “सोना को जीवन में लाना उसके करियर में हमेशा एक गौरवपूर्ण और महत्वपूर्ण क्षण होगा। सोना से दूर जाने से उसे इन महत्वाकांक्षाओं को और अधिक ग्लोबल स्तर पर विस्तारित करने की अनुमति मिलती है, और वह उन संभावनाओं के बारे में उत्साहित है जो इंतजार कर रही हैं।”
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स