ओटीटी प्लेटफार्म पर ‘सिटाडेल’ में धमाकेदार वापसी से लेकर ‘लव अगेन’ के प्रमोशन में शानदार लुक्स पेश करने तक, हमारी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा चर्चा में रही हैं। अपने पूरे करियर के दौरान, पीसी ने कभी भी उन चीजों के बारे में बात करने से पीछे नहीं हटी हैं जो उन्हें परेशान करती थीं। इन्हीं सब के बीच प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू दिया है और खुलासा करते हुए बताया कि फिल्म लव अगेन के न्यूयॉर्क में प्रीमियर के दौरान उनके साथ एक ऐसा हादसा हुआ था, जिसक वजह उन्हें बहुत अजीब लग रहा था लेकिन फिर ऐसा कुछ हुआ जिसने उन्हें पूरी तरह शॉक कर दिया।
प्रियंका ने रेड कार्पेट पर हुए ऊप्स मूमेंट के बारे में बात करते हुए बताया कि अपनी हील्स के कारण वह फिसल गई थीं। हालांकि, जिस बात ने उनका दिल जीत लिया, वह यह थी कि सभी पैपराज़ी ने तुरंत अपने कैमरे नीचे कर दिए और उन्हें पूरी प्राइवेसी दे दी, जिसकी उन्हें ज़रूरत थी।
प्रियंका ने बताया पूरी इंसिडेंट

प्रियंका ने अबतक इसके बारे में इसलिए बात नहीं की थी क्योंकि वह हर दिन इसके बारे में सोशल मीडिया पर खोजा करती थीं, लेकिन उन्हें एक भी क्लिप नहीं मिली। प्रियंका चोपड़ा ने बताया, ‘मैंने ड्रेस के नीचे बहुत ही ऊंची हील्स पहनी थीं जिससे वह लंबी दिख सकें।’
एक्ट्रेस ने कहा, ‘आप जानते ही हैं रेड कॉर्पेट पूरी तरह से प्रेस और लोगों से भरा होता है, हर कोई तस्वीरें खींच रहा होता है और वहां मैं अपने फुटवियर्स के कारण वहां गिर गई।’
प्रियंका और उनका पैपराजी लव

देसी और विदेशी पैप के साथ प्रियंका का प्यारा रिश्ता काफी पुराना है। प्रियंका चोपड़ा ने कहा, ‘मैंने ऐसा अपने करियर के 23 सालों में नहीं देखा, वहां हर किसी ने अपने कैमरा नीचे कर लिए और कहा आप चिंता ना करें प्री, अपना समय लें।’ प्रियंका ने कहा, ‘मैं एक सेंकेंड के लिए शॉक हो गईं लेकिन जब मैंने लोगों को यह करते हुए देखा और कहते सुना आप हमेशा अच्छी रही हैं इसलिए हमने ऐसा किया।’ प्रियंका ने कहा – ‘तब मैं खड़ी हुई और अबतक मेरे गिरने की कोई क्लिप सामने नहीं आई है।’
खैर, यह सुनकर निश्चित रूप से अच्छा लगता है कि कैसे पैपरजी ने उनकी निजता का सम्मान किया। यह जानकर खुशी हुई कि मानवता अभी भी सबसे खूबसूरत तरीके से मौजूद है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स