कहने की जरूरत नहीं है कि बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा आज जहां हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा है। सफलता के इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें कई लोगों की आलोचना का भी सामना करना पड़ा है। प्रियंका ने नौकरी पाने के लिए बहुत कम पैसों में भी काम किया है। बॉलीवुड में भी उन्होंने बॉडी शेमिंग और अपने सांवले रंग के चलते लोगों के बहुत से ताने सुने हैं।
हाल ही में हुए बीबीसी के 100 वुमेन दिस ईयर प्रोग्राम में एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया है कि कैसे उन्हें उनके रंग के चलते नीचा दिखाया जाता था। यही नहीं प्रियंका ने इसके अलावा ये भी कहा है कि उन्हें पूरे करियर में कभी भी मेल एक्टर के बराबर फीस नहीं मिली। इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ कड़वे सच को उजागर किया है।
पे गैप पर किया वार
प्रियंका चोपड़ा ने बताया, ”मुझे बॉलीवुड में कभी भी बराबरी का फीस नहीं किया गया। मेरे मेल को-एक्टर्स की जितनी सैलरी होती थी, उसका बस 10 पर्सेंट मुझे दिया जाता था। ये पे गैप बहुत बड़ा है। और इसीलिए कई महिलाएं आज भी डील कर रही हैं। मुझे पता है कि इससे जद्दोजहद मैं भी करूंगी अगर अभी मैंने बॉलीवुड में मेल एक्टर्स के साथ काम किया तो। मेरी जेनेरेशन की सभी महिलाओं को बराबरी के फीस के बारे में बात की है। हमने हमेशा बात की लेकिन कभी नहीं मिला है।”
बॉडी शेमिंग पर की बात
प्रियंका ने बॉडी शेमिंग पर भी बात करते हुए कहा, ”मुझे काली बिल्ली कहा गया। मुझे डस्की, सांवली भी कहा गया। मुझे समझ नहीं आता था कि लोग मुझे डस्की क्यों बोलते थे क्योंकि इस देश में अधिकतर जनसंख्या ब्राउन लोगों की ही है। मुझे लगता था कि टैलेंटेड होने के बावजूद उन लोगों की तुलना में मुझे ज्यादा मेहनत करनी पड़ी जिनका स्किन गोरा था। खैर उस समय ये सब बातें सही लगती थी क्योंकि लगता था कि जो हो रहा है वो सब नॉर्मल है।”
अपनी सफलता पर है गर्व
प्रियंका आगे कहती हैं, ”प्रियंका ने कहा – ‘मैं कोई पॉलिटिशियन नहीं हूं मैं एक एंटरटेनर हूं। मैं कानून नहीं बना सकती लेकिन लोगों को इन्फ्लुएंस जरूर कर सकती हूं। मैं चाहती हूं कि अपने लाइफ में कुछ ऐसा करूं जिसका असर दूसरों के भी लाइफ पर पड़े। मैं अपने आपको खुशनसीब समझती हूं क्योंकि इतनी कठिनाइयों के बाद भी मैं खुद के पैर पर खड़ी हो पाई। मुझे रंगभेद का सामना करना पड़ा साथ ही लोगों ने मेरे लिए बुरी-बुरी बातें भी कहीं लेकिन इन सब के बावजूद मैं सफल रही।”
सोच बदल रही है
वैसे सिर्फ प्रियंका चोपड़ा ही नहीं बल्कि कई ऐसी टेलेंटेड एक्ट्रेस को फिल्म जगत में रंगभेद और बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा है। लेकिन समय के साथ-साथ अब इंडस्ट्री और दर्शकों दोनों की ही सोच और नजरिया बदल रहा है। यही वजह है कि आजकल टैलेंट हर रंग-रूप में निखर कर हमारे सामने आ रहा है। यही वजह है कि प्रियंका चोपड़ा आज बॉलीवुड ही नहीं बल्कि ग्लोबर स्टार हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स