प्रियंका चोपड़ा लिखती हैं, ”मैं ये सबकुछ अपनी जिंदगी के सबसे खुश इंसान के लिए लिख रही हूं। दो साल पहले आज ही के दिन तुमने (निक ने) मेरे से शादी के लिए पूछा था। उस समय मेरे पास शब्द नहीं थे और मैंने हां कर दी थी। लेकिन अब मैं रोज तुम्हें हां करने के लिए तैयार हूं। पेंडेमिक के चलते तुमने मेरा जन्मदिन और यह वीकेंड काफी खास बनाया। शुक्रिया हर समय मेरे बारे में सोचने के लिए। दुनिया की मैं सबसे खुशनसीब लड़की हूं। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं, निक जोनस।”
यही नहीं इस पोस्ट पर निक जोनस ने भी कमेंट करते हुए लिखा, ”शुक्रिया मुझे हां कहने के लिए। मैं भी तुमसे बहुत प्यार करता हूं, ब्यूटीफुल।”
बता दें कि निक जोनस ने प्रियंका के जन्मदिन पर उनके संग एक रोमांटिक फोटो साझा करते हुए लिखा था, ‘मैं तुम्हारी आंखों में जिंदगीभर झांक सकता हूं। आई लव यू बेबी, तुम अभी तक की सबसे समझदार, फिक्रमंद और बेहतरीन इंसान हो जिससे मैं मिला हूं। मैं इस बात का बेहद शुक्रगुजार हूं कि हम एक दूसरे को मिले। हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल।’
कोरोना वायरस के कहर के चलते पूरी दुनिया इसके चपेट में हैं। ऐसे में आम आदमी से लेकर देश-दुनिया के सितारे भी अपने-अपने घरों में खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अमेरिका में अपने घर पर होम क्वारंटाइन्ड हैं। दोनों ही अपने परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। वहीं इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी प्रियंका काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने फैन्स का मनोरंजन करती रहती हैं और उनके साथ लाइव चैट भी करती रहती हैं।