निक जोनस ने कई बार बताया है कि प्रियंका के साथ रहते हुए उन्हें कई देसी चीजें पसंद आने लगी हैं जैसे पूजा करना आदि। अब एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया है कि भारतीय व्यंजनों में उन्हें कौन सा खाना पसंद है।
प्रियंका चोपड़ा भी अपने एक पुराने इंटरव्यू में पहले कहा भी था कि उनके पति-गायक निक जोनस का ‘पसंदीदा भारतीय खाना किसी भी तरह का पनीर है।’ अब, कंटेंट क्रिएटर रेबेका टंडन के साथ बातचीत के दौरान निक ने खुद उन भारतीय व्यंजनों के बारे में खुलासा किया है जिन्हें वह खाना पसंद करते हैं। गायक उत्तरी अमेरिका का दौरा कर रहे हैं। जोनास ब्रदर्स इस वक्त टूर में हैं और जगह-जगह कार्यक्रम कर रहे हैं।

भारतीय मूल से जुड़ी रेबेका ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें निक जोनस उनके साथ दिख रहे हैं। क्लिप में रेबेका उनसे पूछती हैं, “मैं जानना चाहती हूं कि आपका पसंदीदा भारतीय भोजन क्या है?” जवाब में निक ने कहा, ”मुझे पनीर, लैंब बिरयानी और डोसा आप जानती हैं, मुझे डोसा पसंद है.” आगे रेबेका कहती हैं कि प्रियंका ने आपको सही सिखाया है।
ये वीडियो जोनस ब्रदर्स के कॉन्सर्ट के दौरान बैकस्टेज से लिया गया है और इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ”एक महत्वपूर्ण सवाल पूछना था एक भारतीय और निक जोनस की फैन के रूप में…”



वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने निक के डोसा बोलने और इसे सही तरह से बोलने के लिए बहुत खुशी जाहिर की है। वैसे निक हिन्दी भाषा में कापी कुछ सीख चुके हैं। इसी साल के शुरूआत में उन्होंने मान मेरी जान गाने में हिन्दी में गाकर लोगों को खूब इम्प्रेस किया है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स