प्रियंका चोपड़ा जितना अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को तवज्जो देती हैं, उतना ही वो अपनी पर्सनल लाइफ में अपने परिवार के सदस्यों और खासकर मालती मैरी को भी समय देती हैं। मालती मैरी के जन्म के बाद से एक्ट्रेस ने अपने वर्क लाइफ को काफी स्लो किया है ताकि वो अपनी बेटी के लाइफ के क्यूट मोमेंट्स को पूरी तरह से एंजॉय कर सके। एक्ट्रेस मालती मैरी के साथ कभी बीच तो कभी मॉर्निंग वॉक की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
अब प्रियंका ने मालती की एक बहुत ही क्यूट तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, एंजेल और साथ में हार्ट स्टिकर लगाया है। इस तस्वीर में मालती को देखकर ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि डेढ़ साल की मालती आगे चलकर मम्मी से कहीं ज्यादा स्टाइलिश होगी। याद दिला दें, मालती का जन्म 15 जनवरी, 2022 के दिन हुआ है।
तस्वीर में मालती बोट के किनारे पर लटक कर समुद्र को देख रही है और एक्ट्रेस ने इस ट्रिप के लिए मालती को ब्लू और रेड कलर का फ्लोरल प्रिंट वाला मोनोकिनी पहनाया है। इसके साथ ही मालती को स्विम सूट से मैच करता हुआ हैट भी पहनाया गया है। मालती ने सन ग्लासेस से अपने लुक को कंप्लीट किया है।
काम की बात करें तो जैसा कि पहले बताया गया था, प्रियंका चोपड़ा सिटाडेल के बहुप्रतीक्षित आने वाले दूसरे सीज़न में अपने बहुचर्चित किरदार नादिया सिंह को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं, लेकिन अभी इसके रिलीज के बारे में जानकारी नहीं है। दूसरी तरफ ये चर्चाएं भी हैं कि एक्ट्रेस ने खुद को फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा को न करने का मन बना लिया है। इस फिल्म में एक्ट्रेस के अलावा आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ भी हैं। लेकिन, अभी तक प्रियंका चोपड़ा और फिल्म के निर्माताओं दोनों ने इन खबरों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स