निक जोनस ने एक बहुत ही प्यारा सा टिक टॉक वीडियो शेयर किया है और ये उनका रोम का रोमांटिक पोस्टकार्ड है। वीडियो में निक जोनस के साथ वाइफ प्रियंका चोपड़ा भी नजर आ रही हैं, जो शहर में अपनी आने वाली फिल्म सिटाडेल के प्रमोशन के लिए गई थीं। दरअसल, कपल कॉलोसियम गया था और दोनों एक दूसरे को किस करते हुए भी नजर आए थे।
वीडियो की शुरुआत में निक और प्रियंका के पैरों का शोट है। इस दौरान वह व्हाइट स्नीकर में दिखते हैं और एक्ट्रेस ब्लैक कंवर्स में दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने ऑलिव ग्रीन को-ओर्ड सेट और ब्लैक जैकेट पहनी हुई थी। वहीं निक ने व्हाइट टी-शर्ट और रेड शर्ट पहनी हुई थी। अगले सीन में दोनों कैमरे की ओर देखते हुए नजर आ रहे हैं और बाद में क्यूटली किस करते हैं। वीडियो के एंड में दोनों आइस क्रीम खाते हुए दिखते हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम रील पर शेयर करते हुए निक ने लिखा, ”रोम”।
एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा था, ”जिस तरह से आप इसे एन्जॉय कर रहे हैं देख कर बहुत अच्छा लगा”। अन्य ने लिखा, ”ड्रीम्स इसी तरह बने होते हैं”। अन्य ने लिखा, ”यद दुनिया में मेरी पसंदीदा जगह है और आप दोनों दुनिया के सबसे अच्छे कपल हैं।”
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने क्रिश्चन और हिंदू रीति-रिवाज से जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में 1 दिसंबर को 2018 में शादी की थी। बाद में कपल ने दिल्ली और मुंबई में दो रिसेप्शन रखे थे। इसके बाद दोनों ने सरोगेसी के जरिए बेटी मालती मेरी चोपड़ा का स्वागत किया था।
प्रियंका चोपड़ा रोम में अपनी फिल्म सिटाडेल को प्रमोट करने पहुंची है, जिसका इटेलियन और इंडियन वर्जन भी होगा। इसके इंडियन वर्जन को समंथा रूथ प्रभू और वरुण धवन के साथ शूट किया गया है और इसे राज और डीके ने डायरेक्ट किया है। शो के कास्ट और क्रू भी इस हफ्ते वर्ल्ड प्रीमियर के लिए लंदन में ही थे।
सिटाडेल, प्राइम वीडियो पर 28 अप्रैल को 2 एपिसोड के साथ रिलीज होगी और इसके बाद हर शुक्रवार को शो का एक एपिसोड रिलीज किया जाएगा। एक्शन पैक्ड शो की कहानी दो इलाइट एजेंट्स मैसन केन और नाडिया सिंह की है जो ग्लोबल स्पाय एजेंसी सिटाडेल के लिए काम करते हैं।
शो की डिटेल शेयर करते हुए प्रियंका ने कहा, ”कहानी काफी हद तक स्टंट्स के इर्द गिर्द घूमती हुई रहेगी। इस तरह की एक्शन फिल्मों के बारे में एक्साइटिंग पार्ट इसका ड्रामा और स्टोरीटेलिंग होता है। इस सीरीज में काफी सारे किरदार दिखाई देंगे और किस तरह से किरदार फिजिकली इंटरएक्ट करते हैं। और ये सब मेरे लिए काफी नया और कूल है।”