ऐसा लग रहा है जैसे कल ही की तो बात है जब प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपनी बेटी के होने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक भी हम दोनों की बेटी की तस्वीर सामने आने का और उनके नाम के बारे में पता चलने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, लगता है कि भगवान ने हमारी बात सुन ली है क्योंकि हमें सही में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी का नाम पता चल गया है और यह बहुत ही खूबसूरत नाम है।
एक अंतरराष्ट्रीय पब्लिकेशन के मुताबिक प्रियंका और निक ने अपनी बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस रखा है। हमें तो यह नाम बहुत ही क्यूट लग रहा है और हम पीसी और निक के द्वारा इसकी घोषणा किए जाने का इंतजार नहीं कर सकते हैं।
बता दें कि मालती संस्कृत भाषा से लिया गया शब्द है, जिसका अर्थ खुशबू वाले फूल या फिर मूनलाइट है। वहीं मैरी लैटिन भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ समुद्र के सीतारे से है। इसके अलावा यह पीसी की मां को ट्रिब्यूट भी है जिनका पूरा नाम डॉ. मधुमालती चोपड़ा है। हमें यह देखकर बहुत ही खुशी हुई है कि कपल ने अपनी बेटी का नाम अपनी-अपनी सांस्कृति को ध्यान में रखकर रखा है। अब हम दोनों द्वारा बेटी की झलक दिखाए जाने का इंतजार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने पेरेंट्स बनने की जानकारी फैंस को दी थी। अपनी इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, हमें आप सभी को ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने सरोगेट के जरिए बेबी का स्वागत किया है। हम अपने इस खास समय में आप सभी से प्राइवेसी की उम्मीद करते हैं ताकि हम अपने परिवार पर ध्यान दे सकें। आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया।
दोनों के करीबी सोर्स ने बताया था कि प्रियंका और निक को नाम के लिए कई सारे सुझाव मिले थे। दोनों के दोस्तों और परिजनों ने उन्हें कई सारे ऑप्शन दिए थे। हालांकि, हमें बहुत खुशी है कि दोनों ने अपनी बेटी के लिए परफेक्ट नाम ढूंढ लिया है। अब हम उम्मदी करते हैं कि हमें बेबी मालती की तस्वीर भी जल्दी ही इंस्टाग्राम पर देखने को मिले।