ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
priyanka chahar choudhary

प्रियंका चाहर चौधरी स्किनकेयर के लिए फॉलो करती हैं ये स्टेप्स, मिनिमल है एक्ट्रेस का अप्रोच

बिग बॉस 16 की पॉपुलर कंटेस्टेंट्स प्रियंका चौधरी चाहर की ग्लोइंग स्किन उनके खूबसूरत पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देती है। टीवी पर अपनी एक्टिंग के अलावा प्रियंका ने लोगों का दिल अपनी खूबसूरती और फैशन चॉइसेस से हमेशा इम्प्रेस किया है। हालांकि हर बात को मुखर होकर बोलने वाली प्रियंका अपनी स्किन के लिए किसी कोरियर स्किनकेयर ट्रेंड या मल्टी स्टेप ब्यूटी रुटीन को फॉलो न करके बहुत बेसिक स्टेप्स ही फॉलो करती हैं। हाल ही में प्रियंका ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो स्किन केयर के लिए बहुत मिमिमल प्रोडक्ट्स यूज करना पसंद करती हैं। 

हेल्दी स्किन है मस्ट

priyanka chahar choudhary skincare minimal approach

प्रियंका ने इंटरव्यू में कहा है कि स्किन का ख्याल रखना सबसे अधिक जरूरी है। एक्ट्रेस ने कहा है कि मेकअप खूबसूरती को बढ़ाता है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप अपने स्किनकेयर को प्रति डेडिकेटेड रहें ताकि स्किन रेडिएंट और हेल्दी हो। एक्ट्रेस का मानना है कि रीयल खूबसूरती हेल्दी स्किन से होती है इसलिए स्किन का ख्याल रखना जरूरी है।

मिनिमल रुटीन करती हैं फॉलो

प्रियंका ने ये भी बताया कि वो अपने स्किनकेयर के लिए मिनिमल अप्रोच रखती हैं और बहुत कम प्रोडक्ट ही यूज करती हैं। एक्ट्रेस के स्किनकेयर में माइल्ड क्लींजर, मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन शामिल है। 

नेचुरल, ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स हैं एक्ट्रेस को पसंद

प्रियंका ने ये भी बताया कि उन्हें नेचुरल प्रोडक्ट्स ही पसंद है। एक्ट्रेस ने कहा, “मैं उन उत्पादों का उपयोग करना पसंद करती हूं जिनमें प्राकृतिक तत्व होते हैं और हानिकारक रसायनों से मुक्त होते हैं।” 

ADVERTISEMENT

इसके अलावा एक्ट्रेस संतुलित आहार और पर्याप्त पानी पीकर अपनी स्किन को हेल्दी रखना पसंद करती हैं। इसके अलावा प्रियंका मेकअप उतार कर ही सोने जाना पसंद करती हैं और ये आदत भी हेल्दी, खूबसूरत स्किन के लिए जरूरी है।

कौन हैं प्रियंका चहर चौधरी? जानें उनकी बायोग्राफी, रिलेशनशिप और कई इंट्रस्टिंग फैक्ट्स

09 Apr 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT