ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
मालदीव में मनाया था प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने हनीमून, सामने आया ये रोमांटिक वीडियो

मालदीव में मनाया था प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने हनीमून, सामने आया ये रोमांटिक वीडियो

“बिग बॉस 9”, “रोडीज़ एक्स 2” और “स्प्लिट्सविला 8” के विनर रह चुके प्रिंस नरूला अपनी पत्नी और एक्ट्रेस युविका चौधरी के साथ हनीमून मनाने मालदीव पहुंचे हुए हैं। प्रिंस और युविका लम्बे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों का प्यार बिग बॉस के घर पर परवान चढ़ा। जिसके बाद हाल ही में 12 अक्टूबर को दोनों ने शादी कर ली। इनकी शादी पूरे पारंपरिक अंदाज़ में संपन्न हुई और सोशल मीडिया पर छाई रही। शादी के बाद ये दोनों हनीमून मनाने मालदीव पहुंच चुके हैं और वहां से अपनी बेहद रोमांटिक और हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

बिग बाॅस के घर पर बनीं जोड़ियां, कुछ ने लिए सात फेरे तो कुछ के ब्रेकअप बने चटपटे किस्से

मालदीव में सपना हुआ सच

हनीमून मनाने मालदीव पहुंचे प्रिंस नरूला और युविका चौधरी समुद्र के बीचों- बीच बनी अपनी विला पर पहुंचकर काफी खुश नजर आए। अपनी इस खुशी को प्रिंस नरूला ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर जाहिर किया है। वीडियो में प्रिंस जहां ब्लू शर्ट पहने हुए दिख रहे हैं वहीं युविका चौधरी भी रेड ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं। इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रिंस ने लिखा है कि ये विला किसी सपने के सच होने जैसी है। आप भी देखें उनके हनीमून का ये वीडियो…

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की शादी में लगा सितारों का जमघट, दुल्हन ने उठाया सेहरा

ADVERTISEMENT

युविका ने भी शेयर की तस्वीरें

सिर्फ प्रिंस ही नहीं बल्कि युविका चौधरी ने भी अपने हनीमून की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में युविका अपने हनीमून को काफी एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं…

Yuvika-Prince-Honeymoon

Yuvika-Honeymoon-2

इस फोटो को शेयर करते हुए युविका ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज़ में लिखा है कि, “इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि सामने व्यू कितना सुन्दर है, मैं बस उसे तुम्हारे साथ देखना चाहती हूं।”

ADVERTISEMENT

Yuvika-Honeymoon-1

हनीमून पर पानी का कुछ यूं मज़ा ले रही हैं युविका…

Yuvika-Honeymoon

प्रिंस नरूला भी अपने हनीमून पर साइकलिंग करते हुए नज़र आए…     

ADVERTISEMENT

Prince

बिग बॉस कपल प्रिंस- युविका की मेहंदी और सगाई सेरेमनी की देखिए तस्वीरें और वीडियो

शादी में बेहद खूबसूरत लगी थीं युविका

शाह रुख खान के साथ फिल्म “ओम शांति ओम” से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस युविका चौधरी अपनी शादी के हर फंक्शन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। देखिए मेहंदी से लेकर रिसेप्शन तक युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की कुछ तस्वीरें…

Yuvika-Mehendi

ADVERTISEMENT

Yuvika-Prince

Yuvika-Price-Receptionसुष्मिता सेन ने ताजमहल के सामने किया बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से प्यार का इकरार

इमेज सोर्सः Instagram 

26 Oct 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT