आपके Festive Look को Complete करने के लिए। आप अक्सर इसे Bobby Pin या Safety Pin से टक करती रही हैं। आज हम आपको मांग टीका टक करने के दो बहुत ही खूबसूरत तरीके बताने जा रहे हैं। जिनसे आप किसी भी पार्टी में सबसे अलग और खास नज़र आएंगी।
1. The Criss Cross With Maang Tika
अपने बालों को दो भागों में बांटकर मांग टीका लगा लें, और इसे पीछे की तरफ बॉबी पिन से टक कर लें। कुछ बाल आगे की तरफ छोड़कर बाकी बालों को क्लिप की मदद से पीछे tie कर लें। अब आगे की तरफ से right साइड के बाल लेकर मांग टीका के ऊपर से left साइड में बॉबी पिन की मदद से टक करें और यही process लेफ्ट साइड से भी अपनाएं। अपने बालों की length के according इन twist के बाद बालों को पीछे की तरफ बॉबी पिन से टक कर दें। अब आप अपने बालों की Fishtail Braid बना सकती हैं और चाहे तो उन्हें खुला भी छोड़ सकती हैं।
2. Twirled Hair DIY Matha Patti
फ्रंट से बालों को दो भागों में बांट दें। अब right side से कुछ बाल लेकर उन्हें thin रबड़ बैंड से लूज़ बांध लें। अब इस पोनीटेल को बीच से दो भागों में बांटकर invert कर लें। इसी चोटी में थोड़ा नीचे एक और रबड़ बैंड लगाएं और पहले की तरह ही invert कर लें। इस process को 3 बार दोहराएं। यही प्रोसेस लेफ्ट साइड में भी फॉलों करें। अब बॉबी पिन की हेल्प से मांग टीका लगा लें। टीके के आगे की तरफ बीच में एक पतली मैटल चेन tie कर लें। अब इस चेन को लेफ्ट और राइट साइड में बनाई गई Braid के बीच बने स्पेस से one by one निकालें। और चेन सहित Braid को पीछे की तरफ पिन-टक कर लें। https://youtu.be/P4DuvOY9lOU?list=PLYG9TsqbMh6Ve_-XIrNQs_4wdH4qbk6oX यह भी पढ़ें: इन 7 टिप्स से कहें गिरते बालों को Bye! यह भी पढ़ें: POPxo Video: दुपट्टा Style करें इन 4 नए अंदाज़ में