भले ही आप सेलून से कितना भी महंगा मेनिक्योर करवा लें लेकिन घर पर DIY मेनिक्योर सेशन का कोई मुकाबला नहीं है। यहीं हमारी क्रिएटिविटी को सेंटर स्टेज मिलता है, हैना? ऐसे में खुद से एस्थेटिक मैनिक्योर करना और अपने मूड के मुताबिक नेल पेंट को बदलना मेरी तो सबसे अधिक पसंदीदा सेल्फ-केयर एक्टिविटी है। हालांकि, कई बार जब मुझे मेरे मूड के मुताबिक नेलपेंट नहीं मिल पाता है तो मेरा मूड थोड़ा खराबहो जाता है।
पिछले हफ्ते भी अपनी दोस्त की पार्टी में जाते समय मैंने ऐसा ही महसूस किया था। मेरा आउटफिट बहुत ही कलरफुल था लेकिन मेरे नेल्स बहुत ही बोरिंग लग रहे थे। ऐसे में ना ही मैं क्विक नेल अपॉइंटमेंट ले पाई और ना ही मुझे घर पर कोई परफेक्ट बोल्ड शेड मिला जिससे मैं अपने नेल्स को कवर कर पाती। इस इंसिडेंट के बाद मैंने अपनी वैनिटी में POPxo मेकअप कलेक्शन की हस्लिन मिनी नेलपेंट किट को एड कर लिया।
यह क्या है?
POPxo मेकअप कलेक्शन की इस मिनी नेलपेंट किट में आपको 5 शेड्स की नेलपेंट मिलती है। है ना ये शानदार? हस्लिन भी इन्ही नेलपेंट किट में से एक है और इसमें 5 बोल्ड और नियोन शेड्स हैं, जो बहुत ही फन और खूबसूरत हैं। इसमें आपको नियोन ग्रीन, ब्राइट येलो, पॉपी पिंक, ऑरेंज और बैरी पर्पल कलर मिलता है।
हमें ये क्यों पसंद है?
अगर आपको भी मेरी तरह क्यूट पैकेजिंग वाली चीजें पसंद है तो आपको ये प्रोडक्ट बहुत ही पसंद आने वाला है। तीनों नेलपेंट किट्स का कलेक्शन क्यूट पिंक पैकेजिंग में आता है और इसका ट्रांसपेरेंट कवर है, जिसकी वजह से आप सारे नेल पेंट शेड्स को देख सकती हैं। जब आप पैक को खोलेंगी तो आपको इसमें 5 मिनी नेल पेंट्स मिलेंगी। इस किट को खोलने के बाद मेरे मन में सबसे पहला ख्याल यही आया था कि यह मैनिक्योर कितनी ट्रेवल फ्रेंडली है।
तीनों पैक में ये मिनी नेलपेंट की रेंज केवल 249Rs है! क्या आपने कभी सोचा था कि आपकी बोल्ड मैनिक्योर परेशानी ऐसे चुटकियों में हल हो जाएगी? मैंने तो यह नहीं सोचा था। इस पैक में आपको 5 नेलपेंट शेड्स मिलते हैं और ये बहुत मेहंगा भी नहीं है और आपके पैसों की भी बचत होती है। साथ ही ये नॉन टॉक्सिक, चिप-रेसिस्टेंस फॉर्मुलेशन से बनाई गई है जो आपको हाई ग्लोस देती है और ये कई दिनों तक टिकी रहती है। इसका ब्रश भी एप्लिकेशन को फुलप्रूफ बनाता है।
रेटिंग
कलर पे ऑफ : 10/10
पैकेजिंग : 9/10
फॉर्मुला : 10/10
कैसे करें इस्तेमाल?
सबसे पहले अपने नेल्स को काटें, फिल करें और बफ कर लें। अब क्यूटिकल्स को जेंटली पीछे की ओर पुश करें और नेल बेड्स को तैयार कर लें। अब अगर आपके नेल्स पर पुरानी पोलिश लगी हुई है तो उसे हटा लें। इसके बाद बीच से शुरू करते हुए नेल्स पर नेलपेंट लगाना शुरू करें। इसके बाद दोनों साइड पर युनिफॉर्मली पेंट को लगाएं। आप चाहें तो सेकेंड कोट भी लगा सकते हैं। अब क्यू-टिप की मदद से एक्सेस नेलपेंट को हटालें और बस हो गया।
यह प्रोडक्ट कैसा दिखता है?
तो अब आप किस चीज का इंतजार कर रहे हैं? अभी हस्लिन मिनी नेल पोलिश किट को अपनी कार्ट में एड करें।