ADVERTISEMENT
home / Make Up Products
#POPxoReviews: इस फेस एंड आई किट के साथ अपने मेकअप बैग को बनाएं परफेक्ट

#POPxoReviews: इस फेस एंड आई किट के साथ अपने मेकअप बैग को बनाएं परफेक्ट

आजकल की भागदौड़ भरी दुनिया में कई बार सफर लंबा हो जाता है और आपको सीधे किसी इवेंट या फंक्शन में जाना पड़ता है। ऐसे में आपको चाहिए कोई ऐसी मेकअप किट जो आपको कम समय में दें ग्लैम लुक और साथ कैरी करने में भी आसान हो, ताकि ट्रेवल करते समय ये आपके हैंडबैग में आसानी से फिट हो जाए। इसलिए यहां हम आपके साथ एक ऐसी ही कमाल की मेकअप किट के बारे में रिव्यू शेयर कर रहे हैं जो चलते-फिरते आपके साथ रह सकती हैं और मिनटों में दे सकती हैं ग्लैम लुक। क्योंकि फेस्टिव सीजन हो या ऑफिस पार्टी, आपको परफेक्ट दिखना होता है। 

POPxo का यह नया आई और फेस मेकअप किट (face and eye makeup kits) आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। अगर आप किसी भी पार्टी फंक्शन पर ग्लैम लुक पाना चाहती हैं तो ये किट आपके मेकअप के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आईशैडो, ब्लश और हाइलाइटर्स एक साथ शामिल हैं। आप इस पैलेट के साथ मिरर, मेटैलिक शिमर, न्यूड जैसा कोई भी लुक आसानी से बना सकते हैं। क्योंकि इसमें आपकी जरूरत की हर चीज मौजूद है, जो आपके मेकअप गेम को अप करती है। तो आइए जानते हैं इस प्रोडक्ट के बारे में –

यह क्या है What It Is ?

POPxo ने मेकअप कलेक्शन की एक छोटी रेंज लॉन्च की है जो आपके फेस और आंखों के मेकअप की सभी जरूरतों को पूरा कर सकती है। इनमें ब्लश, हाइलाइटर, दो आईशैडो शेड्स और सेटिंग पाउडर शामिल हैं। इस किट से आप दिन में मेकअप तो कर सकती हैं लेकिन रात में भी आसानी से ग्लैम लुक मेकअप कर सकती हैं जोकि बहुत से लोगों का फेवरेट है। इस मिनी मेकअप किट में आपकी जरूरत की हर चीज होती है।  इतना ही नहीं यह सिर्फ 459 रुपये है। तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है।

हमें यह क्यों पसंद आया?

आई मेकअप के अलग-अलग ट्रेंड में इस पैलेट से आप अपनी इच्छानुसार ट्रेंडी आई मेकअप कर सकती हैं। अगर आप मेकअप करते समय एक अच्छा सेटिस्फाइंग एक्सपीरियंस पाना चाहती हैं, तो आपके पास यह मेकअप किट जरूरी होनी चाहिए। यकीन मानिए हम आपको झूठे सपने नहीं दिखा रहे हैं। आप कितनी भी महंगी किट क्यूं न खरीद लें, आपको इतना स्मूथ, हाईली पिगमेंटेड, क्रीमी शेड पैलेट कहीं नहीं मिलेगा। आखिर आपको मेकअप किट में और क्या चाहिए। आप इन सभी पांच रंगों को मिलाकर मैच कर सकते हैं। 

ADVERTISEMENT

रेटिंग

टेक्सचर: 10/10

पैकिंग: 10/10

फॉर्मूला: 9/10

इसका इस्तेमाल कैसे करें?

The Hot Damn Face & Eye में एक में चार मेकअप स्टेप शामिल हैं। बस आपके चेहरे पर फाउंडेशन लगाने के बाद आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

ADVERTISEMENT
  • मेकअप बेस – जब आपका मेकअप हो जाए तो उसे सेट करने के लिए सेटिंग पाउडर से सेट करें। जहां आपको बहुत पसीना आता है, वहां इसे लें और ब्लेंड करें। उदाहरण के लिए, एक्सट्रा पाउडर को आंखों पर, होठों के नीचे, नाक के पास लगाएं।
  • आंखें – इस पैलेट में डार्क मैट शेड्स आप अपनी आंखों के बीच और बाहर लगा सकते हैं। फिर हल्का शिमर शेड लें और इसे पलकों पर हल्के से लगाएं।
  • गाल – अपने चीकबोन्स पर ब्लश लगाएं।ब्लश को गाल के बीच से लेकर आंख के ऊपर तक घुमाएं और ब्लेंड करें। सीमलेस फिनिश के लिए अच्छी तरह ब्लेंड करें। 
  • हाइलाइटर – हाइलाइटर चेहरे के ऊपरी हिस्से को हाईलाइट करने के लिए आप छोटे हाइलाइटर ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि चीकबोन्स, नाक का सिरा, आइब्रोज का ऊपरी भाग और चिन एरिया।

बोनस टिप्स –

  • लाइट कॉन्टूरिंग के लिए भी डार्क मैट आईशैडो शेड का इस्तेमाल करें।
  • आंखों के मेकअप को थोड़ा और ज्यादा ग्लैम लुक देने के लिए ब्लश और हाइलाइटर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

ऐसा दिखता है ये मेकअप पैलेट –

तो आप किसका इंतज़ार कर रहे हैं स्टॉक खत्म होने से पहले तुरंत अपने लिए ये मेकअप किट बुक करें।

(फोटो साभार – Rimsha Shaikh)

ये भी पढ़ें –
इस नेल किट के साथ अपने At Home Manicure को करें अपग्रेड
इन ऑल इन वन मेकअप किट्स के साथ अपने डेली रूटीन को बनाएं और भी आसान
Party Ready: दिवाली पार्टी के लिए होना है तैयार तो इस मेकअप पैलेट का करें इस्तेमाल
इस बजट फ्रेंडली लिपस्टिक किट के साथ क्रिएट करें अपने फेस्टिव सीजन लुक्स
कहीं भी कोई भी लुक करना हो क्रिएट तो ट्राई करें ये कॉम्पैक्ट आईशैडो किट
इस फेस्टिव सीजन ग्लिटर नेल किट को बनाएं अपना BFF और चुटकियों में पाएं ग्लॉसी नेल्स

02 Nov 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT