ये क्या है
खूबसूरती की दृष्टि से प्रकृति के उपहारों से बेहतर और कुछ नहीं होता। खासतौर पर एलोवेरा में चेहरे पर निखार लाने से लेकर एंटी-एजिंग के तत्व भी पाए जाते हैं। एलोवेरा के इन्हीं गुणों से भरपूर है POPxo का ‘स्क्रब मी गुड एलोवेरा फेस स्क्रब’ (POPxo Scrub Me Good Aloe Vera Face Scrub). इसमें मौजूद एलोवेरा के गुण आपके चेहरे से दाग-धब्बे हटाने के साथ ही निखार लाने का काम भी करते हैं। POPxo के इस स्क्रबर से चेहरे को हफ्ते में 2 से 3 बार स्क्रब करें। इससे त्वचा के पोर्स खुलते हैं और चेहरे पर जमा गंदगी निकल जाती है। आप चाहें तो सुबह के बजाय शाम को या फिर कहीं बाहर से आने के बाद भी स्क्रबर से चेहरा साफ कर सकते हैं। इस फेस स्क्रबर को अपने ब्यूटी रुटीन का हिस्सा ज़रूर बनाएं।
स्क्रब के अन्य फायदे
POPxo का स्क्रब मी गुड एलोवेरा फेस स्क्रब POPxo Scrub Me Good Aloe Vera Face Scrub सिर्फ चेहरे की त्वचा ही साफ नहीं करता है। आप चाहें तो शरीर के बाकी हिस्सों, जैसे- हाथ व पैरों में जमा गंदगी को साफ करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ये दूसरे स्क्रबर्स की तरह स्किन पर हार्ड नहीं है। इस्तेमाल करते समय इसके पार्टिकल्स त्वचा पर काफी साॅफ्ट फील देते हैं। इससे स्किन न सिर्फ साॅफ्ट बल्कि स्मूथ भी बनती है।
ये किससे बना है
POPxo के सभी ब्यूटी प्रोडक्ट्स नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बने हुए हैं। ‘स्क्रब मी गुड एलोवेरा फेस स्क्रब POPxo Scrub Me Good Aloe Vera Face Scrub’ में भी एलोवेरा के साथ कई अन्य नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है। ये स्क्रबर बीज़ वैक्स (bees wax), शीया बटर, वॉलनट शेल, कोकोनट ऑयल, व्हीट जर्म ऑयल, नीम एक्सट्रैक्ट्स और ग्लिसरीन जैसे इंग्रीडिएंट्स से तैयार किया गया है। इसकी खुशबू बेहद मनमोहक है। इससे चेहरा साफ करने के बाद आप खुद काफी रिफ्रेशिंग फील करेंगे।
POPxo के स्क्रब मी गुड एलोवेरा फेस स्क्रब POPxo Scrub Me Good Aloe Vera Face Scrub का रिव्यू
आपको इसका इस्तेमाल क्यों करना चाहिए
अगर आप किसी ऐसे स्किन केयर प्रोडक्ट की तलाश में हैं, जो नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से भरपूर हो, चेहरे की गंदगी एक बार में साफ कर दे, अच्छी खुशबू वाला हो, त्वचा पर साॅफ्ट हो, उसे हाइड्रेट करे और इस्तेमाल करने में काफी आसान भी हो तो POPxo का स्क्रब मी गुड एलोवेरा फेस स्क्रब POPxo Scrub Me Good Aloe Vera Face Scrub आपके लिए बेस्ट है। इसमें मौजूद एलोवेरा किसी भी तरह की एलर्जी को स्किन से दूर रखता है, शिया बटर त्वचा को मॉइश्चराइज़ करता है, नीम एक्सट्रैक्ट्स मुहांसे व दाग-धब्बों को दूर करते हैं, कोकोनट ऑयल त्वचा को हाइड्रेट रखता है और ग्लिसरीन त्वचा की नमी को बरकरार बनाए रखता है।
क्या आपने अभी तक POPxo के ब्यूटी प्रोडक्ट्स ट्राई किए?
फीचर्ड इमेज: यूट्यूब
लोकेशन कर्टसी: को-वर्क्स, आरएमज़ेड, गुरुग्राम
फीचर्ड इमेज: यूट्यूब
लोकेशन कर्टसी: को-वर्क्स, आरएमज़ेड, गुरुग्राम
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वह भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।)