0
इस बॉडी लोशन को एक फ्रूटी परफ्यूम से पहले लगाने का तरीका सबसे अच्छा है। क्या आप जानते हैं कि शरीर के किसी भी हिस्से पर (या पल्स पॉइंट पर) परफ्यूम लगाने से पहले वहां बॉडी लोशन या बॉडी ऑयल लगाने से उसकी खुशबू ज्यादा समय तक बरकरार रह सकती है? आपकी त्वचा को सुंदर और कोमल बनाने के साथ ही यह आपकी फ्रेगरेंस को भी लंबे समय तक टिकाए रखने में आपकी मदद कर सकता है। इसके अलावा अगर आपको एड़ी फटने की समस्या से दो-चार होना पड़ता है तो भी आप इसका इस्तेमाल कर पैरों की त्वचा को ठीक कर सकती हैं।
इसमें हमारे ढेर सारे प्यार के अलावा कई ऐसी चीज़ों को भी मिलाया गया है, जिनसे त्वचा की नमी को बरकरार रखा जा सकता है। इस ऑर्किड एंड पपाया बॉडी लोशन (Orchid And Papaya Body Lotion) में बीसवैक्स (beaswax), शिया और कोकुम बटर (shea and kokum butter), आमंड (almond), व्हीटजर्म (wheatgerm) और विटामिन ई ऑयल्स (Vitamin E oils) डाले गए हैं।
यह बॉडी लोशन अपने फायदों के साथ ही दिखने में भी बेहद क्लासी है। POPxo में ऐसे प्रोडक्ट्स को पसंद किया जाता है, जिनकी कोई पर्सनैलिटी हो। जब हम अपनी एक्सक्लूसिव ब्यूटी रेंज लॉन्च कर रहे थे, हमने उसी वक्त तय कर लिया था कि हम उसमें पम्प वाली बॉटल्स या प्रोडक्ट्स ज़रूर शामिल करेंगे, क्योंकि उन्हें यूज़ करना काफी आसान होता है। अपने बाथ एंड बॉडी सॉल्यूशंस को हमने पम्प में रखा है, ताकि हर बार इस्तेमाल करने के लिए लोशन को आसानी से निकाला जा सके।
हमारी सलाह – एक बेहतरीन अनुभव के लिए नहाने के बाद हल्की गीली त्वचा पर ही इस लोशन का इस्तेमाल करें। हल्के हाथों से मसाज करते हुए मॉइश्चर को शरीर के विभिन्न हिस्सों में लॉक करते जाएं। अपने घुटनों और कोहनी की त्वचा पर इसे थोड़ी एक्स्ट्रा मात्रा में लगाएं। यह एक ऐसे फॉर्म्युले से तैयार किया गया है, जिसके तहत यह स्किन को न सिर्फ मॉइश्चराइज़ करता है, बल्कि उसे ठीक भी करता है। वैक्सिंग के बाद लड़कियों के पैरों, घुटनों और कोहनियों की त्वचा काफी रूखी हो जाती है और कुछ लड़कियों के तो निशान तक पड़ जाते हैं।